9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में DSP की दलाली और भूमाफिया से मिलीभगत की खुली पोल, DIG ने ले लिया बड़ा ऐक्शन

Bihar: बिहार के रक्सौल में डीएसपी धीरेंद्र कुमार पर दलालों और भूमाफियाओं से गुप्त संबंधों का आरोप लगा है. चंपारण के DIG हरिकिशोर राय ने जांच कर सख्त कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Bihar: पूर्वी चंपारण रेंज के DIG हरिकिशोर राय ने रक्सौल के DSP धीरेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताओं को लेकर सख्त जांच कर पुलिस मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. जांच में सामने आया है कि DSP का भूमाफियाओं और दलालों के साथ गहरा संबंध था और उन्होंने बिना स्थल निरीक्षण के आपराधिक मामलों का पर्यवेक्षण कर विभाग की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाया है.

कपड़ा व्यापारी की शिकायत बनी जांच की शुरुआत

रक्सौल के कपड़ा व्यापारी टुन्नू प्रसाद ने आरोप लगाया कि थानेदार राजीव नंदन सिन्हा ने उनसे 1.80 लाख रुपये उधार लिए और भुगतान न करने पर झूठे अपहरण के मामले में फंसाने की धमकी दी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू की.

जांच में खुली कई पोल

डीआईजी की जांच में पता चला कि डीएसपी के संपर्क में रहने वाले कथित दलालों का मोबाइल लोकेशन बार-बार DSP कार्यालय के पास पाया गया. पैसों के लेन-देन के प्रमाण नहीं मिलने के बावजूद, डीएसपी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. इसके अलावा, डीएसपी ने गंभीर अपराध मामलों का खुद जाकर निरीक्षण नहीं किया, जबकि उनका पर्यवेक्षण किया जा रहा था. मामले में कार्यालय के सिपाही नीरज कुमार की भूमिका भी संदेह के घेरे में आई है. DSP द्वारा मोतीहारी में की गई जमीन खरीद की भी जांच जारी है.

अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई

जांच के बाद रक्सौल थानेदार और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. एक कथित दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. DSP के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है, जबकि सिपाही नीरज कुमार पर भी जांच के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग ने किया कमाल, दो महीने पहले मर चुके शिक्षक का कर दिया प्रमोशन

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का संदेश

डीआईजी हरिकिशोर राय की यह कड़ी कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और साठगांठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel