31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में पूर्व थानेदार करते थे शराब की हेराफेरी, तुरकौलिया से ही जुड़ रहा जहरीली शराब का कनेक्शन

Bihar Sharab News: बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर हंगामा मचा है. पूर्वी चंपारण में जहरीला पेय पदार्थ पीने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. कई गांवों के लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं इस पूरे घटना का केंद्र तुरकौलिया बनता दिख रहा है. जहां के थानेदार को भी सस्पेंड किया गया है.

Bihar Sharab News: बिहार में फिर एकबार जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत का तांडव मचा है. पूर्वी चंपारण में रविवार तक 31 लोगों की मौत हो गयी. प्रशासन की ओर से 22 मौत की पुष्टि की गयी है. जहरीली शराब से मौत (jahrili sharab se maut) की आशंका भी जताई रहा है. पुलिसिया लापरवाही को देखते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पांच थानाध्यक्षों को भी निलंबित कर दिया. वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लाश बिछने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. एकबार फिर से तुरकौलिया के थानेदार निलंबित हुए हैं. इस थाना के पूर्व थानेदार का भी इतिहास दागदार रहा है और अब इस मौत मामले के तार फिर तुरकौलिया से ही जुड़ते दिख रहे हैं.

तुरकौलिया कनेक्शन आ रहा सामने

पूर्वी चंपारण के एसपी ने सख्ती दिखाई है और ताबड़तोड़ निलंबन किया है. इस बीच घटना का तार तुरकौलिया से जुड़ता दिख रहा है. यूं तो सबसे अधिक मौत गिद्धा में बतायी जा रही है. लेकिन तुरकौलिया में भी अबतक 14 लोगों के मौत की अपुष्ट खबर सामने आयी है.स्पिरिट से मरे लोगों के गांव से तुरकौलिया काफी करीब है. अन्य गांव के लोगों का हमेसा यहां आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि स्पिरिट पीकर मरे लोग घटना के समय उसी दिशा से अपने घर के लिए लौट रहे थे. ऐसे में तुरकौलिया के एक बड़े कारोबारी से इस घटना का तार जुड़ सकता है.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में जहरीला पेय पीने से मौत का आंकड़ा 31 पहुंचा, 32 लोग भर्ती, 11 पुलिसकर्मी व चौकीदार निलंबित
शराब के धंधे में निलंबित हो चुके हैं तुरकौलिया के पूर्व थानेदार

मोतिहारी के तुरकौलिया में शराब के धंधे की कहानी नयी नहीं है. मौत के बाद विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पूर्व में थाना परिसर में शराब हेराफेरी में तत्कालीन थानेदार नवनीत कुमार निलंबित हो चुके है. गुप्त सूचना पर एसपी ने तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय शैशव यादव व मुफसिल इंसपेक्टर आनंद कुमार से 20 जून 2020 को जांच करायी थी.

जांच में जब्त एक हजार लीटर शराब का जब्ती सूची न बना हेराफेरी की जा रही थी. जांच में मामला उजागर होने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष नवनीत कुमार सहित उनके निजी चालक मोनू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिन्हें निलंबित किया गया था. अब वर्तमान थानेदार को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें