14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़ान भरते ही संकट! दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी, बिहार के सांसद समेत कई यात्री फंसे

Indigo Flight: दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट गई. विमान में सांसद अरुण भारती समेत कई यात्री सवार थे, जिन्हें दिल्ली में ही उतारा गया.

Indigo Flight: दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट एक बार फिर यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई. बुधवार 14 जनवरी को दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौट गई. अचानक हुई इस घटना से विमान में सवार यात्रियों में नाराजगी और चिंता देखने को मिली.

उड़ान के करीब आधे घंटे बाद आई खामी

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2425 नई दिल्ली के टर्मिनल-2 से पटना के लिए रवाना हुई थी. उड़ान के करीब आधे घंटे बाद विमान में तकनीकी खामी सामने आई. इसके बाद पायलट ने यात्रियों को स्थिति की जानकारी दी. सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई, लेकिन वहां लैंडिंग स्लॉट नहीं मिलने के कारण विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया.

दिल्ली लौटते ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं. फ्लाइट में जमुई सांसद अरुण भारती, पटना और आसपास के जिलों के भी कई यात्री सवार थे.

लखनऊ में उतरने की नहीं मिली अनुमति

यात्री रॉकी ने बताया कि वे अपने बेटे को देहरादून के स्कूल में छोड़ने के बाद दिल्ली से पटना लौट रहे थे. विमान तय समय पर उड़ा था, लेकिन 30 मिनट के भीतर तकनीकी समस्या की जानकारी दी गई. लखनऊ में उतरने की कोशिश की गई, लेकिन अनुमति नहीं मिली. इसके बाद विमान को दिल्ली वापस लाया गया.

तत्काल पटना आने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

दिल्ली पहुंचने के बाद यात्रियों को तत्काल पटना जाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई. मजबूरन सभी यात्रियों को अगली सुबह की फ्लाइट बुक करनी पड़ी. इंडिगो की ओर से गुरुवार सुबह के लिए नई टिकट दी जा रही है. हालांकि, रात के समय यात्रियों को दिल्ली और गुड़गांव के होटलों में ठहरना पड़ रहा.

यात्रियों का कहना है कि इंडिगो की उड़ानों में बार-बार तकनीकी खराबी सामने आ रही है. इससे यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है. साथ ही अतिरिक्त खर्च और मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है. अचानक फ्लाइट का वापस लौटना या रद्द होना आम यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है.

Also Read: बिहार की सड़कों की AI से होगी जांच, खराब मिली तो नपेंगे ठेकेदार-इंजीनियर, जानें नीतीश सरकार का नया प्लान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel