9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मोतिहारी में किराना व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, दुकान में सोते वक्त अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

Bihar: मोतिहारी के शिकारगंज बाजार में किराना दुकानदार विश्वनाथ शाह की देर रात दुकान में सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है, जबकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं. मोतिहारी में शिकारगंज थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार विश्वनाथ शाह की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह जघन्य वारदात उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान में सो रहे थे. सुबह होते ही जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, पूरे बाजार में सनसनी फैल गई और भय का माहौल बन गया.

दुकान में रातभर लाश पड़ी रही, सुबह खुला हत्याकांड का राज

बताया जाता है कि विश्वनाथ शाह रोज की तरह दुकान में ही सोए हुए थे. देर रात अपराधी आए और धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. हत्या इतनी खामोशी से की गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी.
सुबह जब लोग दुकान के पास पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर चौंक गए. घटना की सूचना मिलते ही परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया.

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हत्यारे अब भी फरार

शिकारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटनास्थल की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

शिकारगंज में गुस्से का माहौल, व्यापारियों में रोष

घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि शिकारगंज बाजार लगातार अपराधियों के निशाने पर है लेकिन पुलिस की सक्रियता सिर्फ कागजों तक सीमित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.

Also Readपटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव 

व्यवसायियों को बनाया जा रहा निशाना, प्रशासन बेखबर

मोतिहारी में हाल के दिनों में कई व्यवसायियों को निशाना बनाया गया है. कभी लूट, कभी धमकी, और अब हत्या लेकिन पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम दिख रही है. विश्वनाथ शाह की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel