Bihar: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं. मोतिहारी में शिकारगंज थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार विश्वनाथ शाह की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह जघन्य वारदात उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान में सो रहे थे. सुबह होते ही जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, पूरे बाजार में सनसनी फैल गई और भय का माहौल बन गया.
दुकान में रातभर लाश पड़ी रही, सुबह खुला हत्याकांड का राज
बताया जाता है कि विश्वनाथ शाह रोज की तरह दुकान में ही सोए हुए थे. देर रात अपराधी आए और धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. हत्या इतनी खामोशी से की गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी.
सुबह जब लोग दुकान के पास पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर चौंक गए. घटना की सूचना मिलते ही परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया.
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हत्यारे अब भी फरार
शिकारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटनास्थल की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
शिकारगंज में गुस्से का माहौल, व्यापारियों में रोष
घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि शिकारगंज बाजार लगातार अपराधियों के निशाने पर है लेकिन पुलिस की सक्रियता सिर्फ कागजों तक सीमित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.
Also Read: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव
व्यवसायियों को बनाया जा रहा निशाना, प्रशासन बेखबर
मोतिहारी में हाल के दिनों में कई व्यवसायियों को निशाना बनाया गया है. कभी लूट, कभी धमकी, और अब हत्या लेकिन पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम दिख रही है. विश्वनाथ शाह की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

