20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मोतीहारी के कुख्यात राहुल मुखिया की 2 करोड़ की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, SP ने EOU को भेजा प्रस्ताव

Bihar News: मोतीहारी के कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया की दो करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. SP स्वर्ण प्रभात ने कोर्ट और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को जब्ती का प्रस्ताव भेजा है. अब अपराध की कमाई पर कानून का बुलडोजर चलेगा.

Bihar News: पूर्वी चंपारण (मोतीहारी) में अपराध की कमाई पर अब सीधा वार हो रहा है. जिले के SP स्वर्ण प्रभात ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया की 2 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. यह कार्रवाई सीधे कोर्ट और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के जरिए की जा रही है, जिससे जिले के अपराध जगत में हड़कंप मच गया है.

कोर्ट में जब्ती का प्रस्ताव, EOU को लिखा पत्र

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राहुल मुखिया की संपत्तियों की जांच में पाया गया कि यह सारी दौलत अपराध और अवैध धंधों से अर्जित की गई है. इस पर कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव सौंपा गया है, साथ ही PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जांच और कार्रवाई के लिए आर्थिक अपराध इकाई को भी पत्र लिखा गया है.

बचे हुए कुख्यात अपराधियों की संपत्ति पर निगाह

SP ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल राहुल मुखिया तक सीमित नहीं रहेगी. जिले के अन्य कुख्यात अपराधियों, जिन्होंने अपराध से मोटी संपत्तियां खड़ी की हैं उन सभी पर शिकंजा कसा जाएगा. सभी की संपत्तियों की फेहरिस्त तैयार की जा रही है और चरणबद्ध तरीके से जब्ती की प्रक्रिया शुरू होगी.

Also Read: पटना के 21 सर्किल अफसर पर गिरी गाज, दाखिल-खारिज में देरी पर DM ने लिया ऐक्शन

अपराधियों में खलबली, जनता में उम्मीद

इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में अपराधियों के बीच बेचैनी है वहीं आम लोगों में न्याय और कानून के प्रति भरोसा और भी मजबूत हुआ है. राहुल मुखिया के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि उसकी कमाई गई काली दौलत को सीधे सिस्टम ने चुनौती दी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel