Bihar Crime: मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना इलाके में गुरुवार की देर रात दो गैंगों के बीच हुए गैंगवार ने पूरे इलाके को दहला दिया. दरियापुर मठ के पास हुई अंधाधुंध गोलीबारी में दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों के नाम धनंजय गिरी और गुड्डू यादव बताए गए हैं.
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश और गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई है. इस डबल मर्डर का मास्टरमाइंड सनोवर खान घटना के बाद फरार है. पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए विशेष टीम गठित की है और लगातार छापेमारी की जा रही है.
ऐसा दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार सनोवर खान ने किसी बहाने से धनंजय गिरी और गुड्डू यादव को दरियापुर मठ बुलाया था. दोनों काले रंग की पल्सर बाइक से पहुंचे थे. जैसे ही वह मौके पर पहुंचे, सनोवर ने पहले से तैयार हथियार निकालकर उन दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में गुड्डू यादव को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनंजय गिरी भागने की कोशिश में सीने में गोली लगने से कुछ दूरी पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को टेम्पो से मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपराध में शामिल थे मृतक
पुलिस की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि धनंजय गिरी और गुड्डू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज थे. इस मर्डर का आरोपी सनोवर खान भी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और इस हत्याकांड के पीछे पुरानी दुश्मनी को कारण माना जा रहा है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है. संग्रामपुर थाना इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर से खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी स्टेशन की जानकारी, जानिए रेलवे का प्लान

