7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावों के विकास से ही देश होगा मजबूत

पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मेलन बिहार की सरकार पर राशि खर्च करने में विफलता का लगाया गया आरोप कहा-विकासकारी नहीं, विनाशकारी है बिहार सरकार नोटबंदी से आम जनता नहीं, टैक्स चोरी करनेवाले परेशान : राधामोहन केंद्रीय योजनाओं की दी गयी विस्तार से जानकारी मोतिहारी : भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री […]

पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मेलन

बिहार की सरकार पर राशि खर्च करने में विफलता का लगाया गया आरोप
कहा-विकासकारी नहीं, विनाशकारी है बिहार सरकार
नोटबंदी से आम जनता नहीं, टैक्स चोरी करनेवाले परेशान : राधामोहन
केंद्रीय योजनाओं की दी गयी विस्तार से जानकारी
मोतिहारी : भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि गावों के विकास से ही देश मजबूत होगा और अर्थ व्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि पंचायतों व गावों को विकसित करने के लिए केंद्र की सरकार गंभीर है और कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है. मंत्री श्री यादव सोमवार को मोतिहारी पहुंचे थे और जिला स्कूल के मैदान में सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर आयोजित पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गयी राशि खर्च करने में पूरी तरह से असफल है और उसके पास विकास की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दो लाख 292 करोड़ रुपये दिये लेकिन उसका उपयोग बिहार की सरकार नहीं कर पायी. कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार 93 योजना चला रही है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने राज्य की सरकार को हर मोरचे पर विफल करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में कई अहम योजनाएं चला रही हैं और पंचायतों को विकास की पटरी पर लाने के लिए काम कर रही है.
कहा कि सरकार ने हर घर को शौचालय,आवास व बिजली देने के लिए मास्टर प्लान तैयार की है और 2022 तक इसे हर हाल में पूरा करेगी. 2018 तक सबको बिजली देगी. कार्यक्रम का संचालन किसान नेता अखिलेश सिंह ने किया, जबकि मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, सचिंद्र सिंह, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और पंचायतों के विकास में भेद-भाव को भूलकर काम करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें