14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व का रोल मॉडल बने भारत

कार्यक्रम. सर्व सेवा संघ के 85वें अधिवेशन का समापन मोतिहारी : सर्व सेवा संघ (अखिल भारतीय सर्वोदय मंडल) का 85वां अधिवेशन शनिवार को एमएस कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद‍्घाटन दीप प्रज्जवलित कर सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष महादेव विद्रोही, प्रबंधक ट्रस्टी टीएनआर प्रभु, महामंत्री शेख हुसैन, मुख्य अतिथि जयवंत मटकर, पूर्व […]

कार्यक्रम. सर्व सेवा संघ के 85वें अधिवेशन का समापन

मोतिहारी : सर्व सेवा संघ (अखिल भारतीय सर्वोदय मंडल) का 85वां अधिवेशन शनिवार को एमएस कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद‍्घाटन दीप प्रज्जवलित कर सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष महादेव विद्रोही, प्रबंधक ट्रस्टी टीएनआर प्रभु, महामंत्री शेख हुसैन, मुख्य अतिथि जयवंत मटकर, पूर्व कुलपति व गांधीवादी विचार रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से की. स्वागत भाषण पूर्वी चंपारण जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने की. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मटकर ने कहा कि आज विश्व के समाने दो सबसे गंभीर समस्या है, जिसमें एक आतंकवाद व दूसरा ग्लोबल वार्मिंग है.
ध्रुवीय प्रदेशों में मौसम जिस प्रकार बदल रहा है, उससे पूरे विश्व में संकट के बादल मडराने लगे है. जंगल कम हो रहे है. खेती की जमीन कम होती जा रही है. पानी के लिए संघर्ष हो रहा है. इस समस्या के निदान के लिए लोगों को एकत्रित होकर इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है. गांधी जी ने कहा था कि यह पृथ्वी सभी लोगों के आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है पर स्वर्थियों के आवश्यकता की पूर्ति संभव नहीं है. भारत को अमेरिका बनाने का सपना छोड कर पर्यावरण पर काम करना चाहिए, जिससे भारत विश्व के सामने राल माडल बन सके. मटकर ने सर्व सेवा संघ के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि 27 प्रदेशों में सर्व सेवा संघ का नेटवर्क है. सभी लोक सेवकों को एकत्रित होकर काम करना समय की मांग है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहभागिता कर अच्छा संदेश दिया है. सरकार के साथ सहयोग कर हमें अच्छा काम करना चाहिए, जिससे विश्व स्तर पर बेहतर संदेश जाये.
न्याय की बात करना अपराध
सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव विद्रोही ने कहा कि हमें सबसे पहले उन चुनौतियों का सामना करना होगा जो हमारे सामने है. भारतीय सैनिक सरहद पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करते है और उन्हें आधा अधूरा खाना दिया जाता है. कुछ दिन पहले एक सैनिक से सोशल मीडिया पर कहा था कि सैनिकों को आधा-अधूरा खाना दिया जाता है. एक माह से न्याय की आवाज उठानेवाला वह सैनिक गायब है. परिजनों को अनहोनी की आशंका है, जिसको लेकर लोग तरह-तररह की बाते कह रहे है. श्री विद्रोही ने कहा कि ऐसी स्थिति में देश का कोई नौजवान क्या सेना में जाना चाहेगा? विदेशी ताकतों से लड़ने के लिए क्या कोई माता-पिता अपने बेटे को सेना में भेजेंगे? न्याय की बात करना इस देश में अपराध है. कहा कि देश की एक ही व्यक्ति के पास 70 प्रतिशत टैक्स बकाया है. कहा कि कच्छ के भूकंप के बाद जापान सरकार ने लोगों के ईलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश एक अस्पताल बनवाया था. गुजरात सरकार ने इसे अदानी को दे दिया. मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गया. कोर्ट ने टिप्पणी की कि गुजरात पूरा गुजरात अदानी को क्यों नहीं दे देती. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अदानी ने अस्प्ताल को सरकार को वापस कर दिया परंतु दो वर्ष के बाद मामला ठंडा होते ही अस्पताल को फिर ले लिया. साथ ही कहा कि चंपारण गांधी की कर्मभूमि है पर आज कुछ लोग गांधी को भला-बुरा भी कहने लगे है. गांधी जी को मारा नहीं जा सकता है. गांधी को मारनेवाला कभी सोचा होगा कि गांधी मर जायेगा व रास्ते का कांटा खत्म हो जायेगा. पर गांधी कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने मरते समय राम का नाम लिया. यह काम वहीं आदमी कर सकता है, जिसके ह्दय में ईश्वर सदैव वास होता है. स्वर्ग व नरक यहीं है. गांधी जी शौचालय से लेकर रसोई घर तक ध्यान देते थे.
बड़ी संख्या में गांधीवादियों की उपस्थिति: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएस कॉलेज के प्राचार्य डा हरिनारायण ठाकुर ने कहा कि गांधी एक प्रवृति है. जो दुनिया के जर्रे-जर्रे में विचार बन शामिल है. कहा कि एमएस कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में गांधीवादी यहां आये. इनकी इतनी बड़ी उपस्थिति कार्यक्रम के सफलता का परिचायक है.
पांच गांधीवादी हुए सम्मानित
संघ के पांच वयोवृद्ध गांधी विचारकों को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव विद्रोही ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में छतीसगढ़ के 93 वर्षीय पंतराम वर्मा, पश्चिम बंगाल के विक्रमचंद्र पाल व विनय चक्रवर्ती व राजस्थान के सत्यदेव व रामदयाल खंडेलवाल शामिल है.
ये रहे मौजूद: संघ के पूर्व अध्यक्ष डा सुगन बरंठ, सर्वोदय समाज के संयोजक आदित्य पटनायक, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी दास, चंदन पाल, विजय भाई,महावीर त्यागी, त्रिभूवन नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें