अरेराज : बिहार मेंपूर्वी चंपारण के अरेराज में अपराधियों ने बैटरी एजेंसी व चिमनी मालिक नफिस अख्तर से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. उनके अरेराज स्थित प्रतिष्ठान पर अपराधियों ने रंगदारी के लिए परचा फेंका है. धमकी दी है कि बतायी जगह पर रंगदारी का पैसा नहीं पहुंचाने पर जान से मार दिया जायेगा. घटना की सूचना पर अरेराज ओपी पुलिस ने पहुंच परचे को जब्त कर लिया है.
धमकी भरे परचे पर निवेदक में जय मां काली लिखा हुआ है. घटना के बाद व्यवसायी नफिस अख्तर व उनका परिवार दहशत में है. ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. व्यवसायी नफिस अख्तर संग्रामपुर के मंगलापुर गांव के रहनेवाले हैं. संग्रामपुर में भारत ईंट उद्योग के नाम से चिमनी है, जबकि अरेराज में बैटरी एजेंसी का शो रूम है.
उनसे वर्ष 2013 में भी अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी, लेकिन उन्होंने अपराधियों को रंगदारी नहीं दी. पुलिस ने उस वक्त रंगदारी की घटना में शामिल पश्चिमी चंपारण के मझौलिया से अजीत दास व रवींद्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के अनुसार अजीत दास जेल में है. वहीं रवींद्र राम को जमानत मिल चुकी है. इसबार भी उसी गिरोह ने रंगदारी के लिए उनके प्रतिष्ठान पर परचा फेंका है.
अपराधियों ने परचे पर स्पष्ट लिखा है कि पिछली बार तुमसे हमने रंगदारी मांगी थी, लेकिन तुमने नहीं दी. इस बार बतायी जगह पर पैसा पहुंचा दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.