मोतिहारी : एक परायी औरत की खातिर शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने पति व पिता के रिश्ते का खून कर दिया. पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक राजीव ने जो खुलासा किया है वह रोंगटे खड़े करनेवाला है. उसने पुलिस को बताया है कि दूसरी औरत से उसका संबंध था. पत्नी शीला इसका विरोध करती थी. अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा गाली-गलौज व मारपीट होती थी. बात इतनी बढ़ गयी थी कि शीला के साथ दोनों बच्चों को राजीव
अपनी नजरों के सामने देखना नहीं चाहता था. उसके परिवारवालों ने भी राजीव के अवैध संबंध का विरोध नहीं किया, बल्कि उसके खतरनाक साजिश को अमलीजामा पहनाने में भागीदार बन गये. राजीव ने पत्नी शीला, चार साल की मासूम प्राची व आठ साल के मासूम उत्कर्ष की हत्या की सुपारी अपने ग्रामीण चंदेश्वर राय को दी. उसके बाद क्या हुआ, यह सबको पता है. फिलहाल राजीव व उसके पिता को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चंदेश्वर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. इधर राजीव ने अपने आठ वर्षीय पुत्र उत्कर्ष के संबंध में जो पुलिस को बताया है, उसके अनुसार, उत्कर्ष की भी हत्या हो चुकी है. चंदेश्वर ने पैसा लेकर शीला, प्राची व उत्कर्ष को राजीव के आंखों के सामने मार डाला था, लेकिन उत्कर्ष का शव उसने कहां ठिकाना लगाया, इसकी जानकारी राजीव को नहीं है