21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परायी औरत की चाहत में ली पत्नी व बच्चों की जान

मोतिहारी : एक परायी औरत की खातिर शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने पति व पिता के रिश्ते का खून कर दिया. पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक राजीव ने जो खुलासा किया है वह रोंगटे खड़े करनेवाला है. उसने पुलिस को बताया है कि दूसरी औरत से उसका संबंध […]

मोतिहारी : एक परायी औरत की खातिर शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने पति व पिता के रिश्ते का खून कर दिया. पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक राजीव ने जो खुलासा किया है वह रोंगटे खड़े करनेवाला है. उसने पुलिस को बताया है कि दूसरी औरत से उसका संबंध था. पत्नी शीला इसका विरोध करती थी. अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा गाली-गलौज व मारपीट होती थी. बात इतनी बढ़ गयी थी कि शीला के साथ दोनों बच्चों को राजीव

अपनी नजरों के सामने देखना नहीं चाहता था. उसके परिवारवालों ने भी राजीव के अवैध संबंध का विरोध नहीं किया, बल्कि उसके खतरनाक साजिश को अमलीजामा पहनाने में भागीदार बन गये. राजीव ने पत्नी शीला, चार साल की मासूम प्राची व आठ साल के मासूम उत्कर्ष की हत्या की सुपारी अपने ग्रामीण चंदेश्वर राय को दी. उसके बाद क्या हुआ, यह सबको पता है. फिलहाल राजीव व उसके पिता को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चंदेश्वर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. इधर राजीव ने अपने आठ वर्षीय पुत्र उत्कर्ष के संबंध में जो पुलिस को बताया है, उसके अनुसार, उत्कर्ष की भी हत्या हो चुकी है. चंदेश्वर ने पैसा लेकर शीला, प्राची व उत्कर्ष को राजीव के आंखों के सामने मार डाला था, लेकिन उत्कर्ष का शव उसने कहां ठिकाना लगाया, इसकी जानकारी राजीव को नहीं है

नेपाल भागने की फिराक में थे राजीव व उसके पिता : हत्या के बाद से ही राजीव फरार चल रहा था. इस कारण मृतका के मायकेवालों के शक की सुई राजीव की तरफ ही घूम गई थी. इस बीच मायकेवालों ने मंगलवार को उसे पकड़कर मोतिहारी जीआरपी के हवाले कर दिया. उसके साथ उसका पिता दुर्योधन सिंह भी था. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. पीपरा थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि राजीव को पूछताछ के बाद मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
दिल्ली से गाड़ी चोरी में जेल जा चुका है चंदेश्वर : सुपारी कीलर चंदेश्वर का आपराधिक रिकॉर्ड है. वह वर्षों से दिल्ली में रहता है. एक-दो महीना के लिए गांव आया है तो कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम देकर फिर दिल्ली फरार हो जाता है. उसके संबंध में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, दिल्ली से अपने मालिक की गाड़ी चुरा कर भागा था. उसमें जेल भी गया. पीपरा थाना में भी उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें