14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों ने 194 योजनाओं के लिए दिये 20 करोड़

मोतिहारी : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायकों की अनुशंसा से खर्च होनेवाली राशि में जिले के तीन विधायक दो करोड़ में 60-80 लाख तक की अनुशंसा की है, जबकि एक राजद और एक भाजपा के विधायक ने दो करोड़ से अधिक के योजना की अनुशंसा की है. ढाका विधायक फैसल रहमान ने मुख्य […]

मोतिहारी : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायकों की अनुशंसा से खर्च होनेवाली राशि में जिले के तीन विधायक दो करोड़ में 60-80 लाख तक की अनुशंसा की है, जबकि एक राजद और एक भाजपा के विधायक ने दो करोड़ से अधिक के योजना की अनुशंसा की है.

ढाका विधायक फैसल रहमान ने मुख्य रूप से ढाका और घोड़ासहन अस्पताल के लिए दो एंबुलेंस तो गोविंदगंज के लोजपा विधायक राजू तिवारी ने तीन इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की अनुशंसा की है. यह शवदाह गृह जिले के लिए पहला होगा.
यहां बता दें कि इन कार्यों के अलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायकों को चबूतरा, सीढ़ी घाट, पार्क सौंदर्यीकरण, स्कूल चहारदीवारी, सामुदायिक भवन आदि निर्माण पर भी विशेष ध्यान देना है. वित्तीय वर्ष मार्च करीब है. ऐसे में अनुशंसा में पीछे रहनेवाले जनप्रतिनिधियों को कार्य समय से पूरा कराना चुनौती से कम नहीं होगा.
विभागीय प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार अनुशंसित योजना
राजेंद्र राम (राजद विधायक) : करीब एक करोड़ 19 लाख की 36 योजना की अनुशंसा श्री राम द्वारा की गयी है. कुछ योजनाओं में विभाग द्वारा भूमि के लिए सीओ को पत्र लिखा गया है. भूमि चयन के बाद कुछ योजनाओं पर कार्य हो पायेगा. श्री राम पहली बार विधायक बने है और विस में सचेतक भी है.
राजू तिवारी (लोजपा विधायक) : पहली बार विधायक बने श्री तिवारी द्वारा हाल ही में तीन इलेक्ट्रिक दाह संस्कार केंद्र की अनुशंसा पत्र लिखा है. विभाग का कहना है कि तीन में कुछ के पुर्नविचार के लिए पत्र लिखा जा सकता है. तीन पर निर्धारित राशि से ज्यादा खर्च हो सकता है.
डाॅ राजेश कुमार (राजद विधायक) : करीब दो करोड़ 39 लाख की लागत से होनेवाले 34 योजनाओं की अनुशंसा की है. कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए डाॅ कुमार स्वयं भी सक्रिय है. ये पहली बार विधायक बने हैं.
सचिंद्र सिंह (भाजपा विधायक) : दूसरी बार विधायक बने सचिंद्र सिंह ने क्षेत्र के विकास को ले 23 योजनाओं की अनुशंसा की है. इस पर करीब एक करोड़ 36 लाख खर्च का अनुमान है. कहते हैं कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है.
श्यामबाबू यादव (भाजपा विधायक) : 60 लाख 48 हजार की लागत से होनेवाले करीब छह योजनाओं की अनुशंसा श्री यादव ने की है. शेष की अनुशंसा करनी है. जिप सदस्य के रूप में कार्य कर संघर्ष के बदौलत पहली बार विधायक बने हैं.
प्रमोद कुमार (भाजपा विधायक) : श्री कुमार चौथी बार विधायक बने है. कार्य का अनुभव है. लेकिन अभी तक 82 लाख 17 हजार की लागत से होनेवाले करीब छह योजना की अनुशंसा की है. शेष अनुशंसा अभी लंबित है.
डाॅ अजय कुमार (भाजपा विधायक) : ये भी जिले में भाजपा के पुराने व चौथी बार विधायक बने हैं. कार्य चयन का अनुभव है, जो एक करोड़ 92 लाख से होनेवाली करीब 20 योजनाओं की अनुशंसा कर चुके हैं.
रामचंद्र सहनी (भाजपा विधायक) : दूसरी बार सुगौली से विधायक बने श्री सहनी ने क्षेत्र के विकास के लिए 10 योजनाओं की अब तक अनुशंसा की है, जिस पर एक करोड़ 24 लाख खर्च का प्रस्ताव है.
ई. राणा रणधीर सिंह (भाजपा विधायक) : निर्धारित राशि के करीब अनुशंसा कर ई. राणधीर ने विकास के प्रति रुचि जाहिर की है. 27 योजनाओं की अनुशंसा की है, जिस पर दो करोड़ 12 लाख खर्च का प्रस्ताव है. वे दूसरे बार विधायक बने हैं.
डाॅ शमीम अहमद (राजद विधायक) : चिकित्सा सेवा के बाद पहली बार विधायक बने डाॅ अहमद ने 62 लाख की योजनाओं की अनुशंसा की है. अभी करीब डेढ़ करोड़ की अनुशंसा शेष है.
फैसल रहमान (राजद विधायक) : ढाका से पहली बार विधायक बने श्री रहमान ने ढाका व घोड़ासहन में दो एंबुलेंस के अलावा एक करोड़ 28 लाख की लागत से होनेवाले 23 योजनाओं की अनुशंसा की है.
लालबाबू प्रसाद गुप्ता (भाजपा विधायक) : चिरैया से पहली बार विधायक बने श्री प्रसाद ने ज्यादातर छोटी योजनाओं की अनुशंसा की है. कुल 32 योजनाओं पर एक करोड़ 15 लाख खर्च का प्रस्ताव है.
ढाका व घोड़ासहन को मिलेगा एंबुलेंस
तीन विधायकों ने दी दो करोड़ से अधिक
की स्वीकृति
तीन विधायक हैं 82 लाख से कम की अनुशंसावाले
जिले में पहली बार तीन इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनेंगे
मामला सीएम क्षेत्र विकास योजना की राशि का
जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लिए करते हैं अनुशंसा
जनप्रतिनिधियों को विभाग भेज रहा पत्र
निर्धारित राशि तक की अनुशंसा अब तक नहीं कर पानेवाले जनप्रतिनिधियों को विभागीय स्तर पर पत्र लिखा जा रहा है. ताकि समय पर कार्य को पूरा किया जा सके.
अनिरंजन सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें