चिरैया : शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनैरना गांव में मंगलवार की रात आयी एक बरात में आरर्केस्ट्रा संचालन के दौरान फायरिंग से एक बराती बुरी तरह घायल हो गया है. घायल ढाका थाना क्षेत्र के सरूपा गांव निवासी योगी सिंह के पुत्र मृत्युजंय कुमार 21 वर्ष है. जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सैफ के जवान गांव पहुंच गंगापीपर गांव के जितेंद्र राउत को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरात मंगलवार को थाना क्षेत्र के गंगापीपर गांव से लगन पासवान के पुत्र लालबाबू पासवान का बरात शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनैरना गांव निवासी डीलर उमाशंकर पासवान के पास गया था. बरात दरवाजा लगाने के समय आरर्केस्ट्रा चल रहा था. आरर्केस्ट्रा संचालन के दौरान नर्तकी को देख फायरिंग शुरू कर दिया, इसी दौरान गोली लग गयी. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एक बराती को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है. हर तरफ इसी का चर्चा चल रहा है. जब कि हरनैरना गांव पूर्व से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है .