नवगछिया से लूटा गया ट्रक बरामद
यूपी के बलिया नदारी में बेहोशी की हालत में मिला खलासी राकेश, किया खुलासा
बांका के मानिकचक निवासी चालक व खलासी आपस में हैं चाचा-भतीजा
मोतिहारी : छतौनी स्थित एक गैरेज से बरामद ट्रक को अपराधियों ने भागलपुर के नवगछिया से लूटा था. उस पर साढ़े दस लाख का सोया ऑयल लोड था. सोया ऑयल कोलकाता के हल्दिया बासदेवपुर से चार जनवरी को भागलपुर स्थित अदानी विलमर लिमिटेड के डीपो के लिए चला था. सोया ऑयल लेकर ट्रक जब भागलपुर पहुंचा,
तो डीपो से डायरेक्ट उसे समस्तीपुर बंका ब्रदर्श के लिए रवाना कर दिया गया.
आेवरटेक कर चालक व खलासी को बनाया बंधक : भागलपुर टॉल टैक्स से आगे बढ़ते ही नवगछिया के आसपास ट्रक पर सवार दर्जनभर अपराधियों ने सोया लदे ट्रक को ओवर टेक कर चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. दोनों को नशायुक्त पेयपदार्थ देकर बेहोश
बांका िनवासी ट्रक…
कर दिया, उसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गये. इसका खुलासा ट्रक के खलासी राकेश कुमार यादव ने किया है. वह बेहोशी की हालत में यूपी के बलिया नदारी में लोगों को मिला, लेकिन चालक पिंटु कुमार यादव का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. ट्रक मालिक कोलकाता हल्दिया के शेखर यादव को शक है कि अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया है. ट्रक चालक व खलासी बांका जिला के मनिकचक गांव का रहने वाला है. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा लगते हैं.
