नगद सहित आभूषण की लूट, घटना ढाका बड़हरवा सीवन की
Advertisement
शौच विवाद को ले कुदाल से नाक काटी, प्राथमिकी
नगद सहित आभूषण की लूट, घटना ढाका बड़हरवा सीवन की मोतिहारी : खेत में शौच करने गये एक युवक की जमकर पिटाई हुई, जिससे उसकी हालत नाजुक है. स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. घायल युवक जितेंद्र मुखिया ढाका थाना के बड़हरवा सीवन गांव का रहने वाला है. जिलादार मुखिया ने कहा […]
मोतिहारी : खेत में शौच करने गये एक युवक की जमकर पिटाई हुई, जिससे उसकी हालत नाजुक है. स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. घायल युवक जितेंद्र मुखिया ढाका थाना के बड़हरवा सीवन गांव का रहने वाला है. जिलादार मुखिया ने कहा कि जितेंद्र अपने दरवाजे पर बैठा था.
इसी बीच गांव के त्रिवेणी मुखिया, मुकेश मुखिया, कमलेश मुखिया, तारा देवी, सविता देवी, सरीता देवी सहित अन्य लोग कुदाल, खंती एवं हरवे हथियार से लैश होकर आये और जितेंद्र से गाली-गलौज करने लगे. कहने लगे कि हमारे खेत में शौच करने क्यों गया. इतना कहते ही उस पर कुदाल चला दिया, जिससे जितेंद्र मुखिया का नाक कट गया. उसके गिरते ही खंती से वार कर लहू-लूहान कर दिया. इस बीच उसकी पत्नी पूनम देवी बचाने आयी, उसे भी मार कर घायल कर दिया.
मैं छुड़ाने गया, मुझे भी मार कर घायल कर दिया. इस दौरान वे सभी लोग घर में घुस कर बक्से में रखे 30 हजार रुपये के आभूषण, 10 हजार रुपये के आभूषण, नगद 10 हजार लूट लिया और भाग खड़े हुए. बाद में ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. स्थिति की गंभीरता देखते हुए अगरवा स्थित किशोर सर्जिकल क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस केंद्र के प्रभारी भरत राय ने बताया कि घायल का फर्द बयान कलमबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement