मृत युवक चकिया खड़की कुंअवा का
Advertisement
बाइक टकरायी, एक की मौत गंभीर रूप से पांच घायल
मृत युवक चकिया खड़की कुंअवा का पिकनिक मना कर केसरिया बौद्ध स्तूप से लौट रहे थे घर सभी घायलों की स्थिति गंभीर, पटना रेफर केसरिया : पिकनिक का जश्न मनाकर अपने घर लौट रहे युवकों की बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो […]
पिकनिक मना कर केसरिया बौद्ध स्तूप से लौट रहे थे घर
सभी घायलों की स्थिति गंभीर, पटना रेफर
केसरिया : पिकनिक का जश्न मनाकर अपने घर लौट रहे युवकों की बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना चकिया केसरिया मार्ग के राजपुर चौक के समीप रविवार की शाम की है. मृतक की पहचान चकिया थाना के खडकी कुंअवा निवासी मोहम्मद फैयाज के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में मेहसी के उतम कुमार, राजन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रीतम कुमार है, जिनकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं पांचवे घायल जावेद की चिकित्सा केसरिया में चल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक से चकिया से केसरिया की ओर आ रहे थे. वहीं केसरिया बौद्धस्तूप से पिकनिक मना कर एक बाइक पर चार युवक चकिया जा रहे थे इस क्रम में रास्ते में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें फैयाज की मौत घटनास्थल पर हो गयी थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement