21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ व आधा दर्जन बीइओ को बनाया बंधक

डीइओ व बीइओ के िखलाफ नारेबाजी करते शिक्षक. मोतिहारी : टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ व परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर डीपीओ व आधा दर्जन से अधिक बीइओ को बंधक बना लिया. इस दौरान शिक्षकों ने डीइओ के चैंबर में तालाबंदी कर दी. सभी आधे घंटे तक बंधक बने […]

डीइओ व बीइओ के िखलाफ नारेबाजी करते शिक्षक.

मोतिहारी : टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ व परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर डीपीओ व आधा दर्जन से अधिक बीइओ को बंधक बना लिया. इस दौरान शिक्षकों ने डीइओ के चैंबर में तालाबंदी कर दी. सभी आधे घंटे तक बंधक बने रहे.
इस दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की. बाद में डीपीओ नारद कुमार द्विवेदी व डीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक सत्येंद्र मिश्र की पहल पर शिक्षक शांत हुए. इसके बाद वार्ता के लिए तैयार हुए. तब जाकर बीइओ को मुक्त किया गया. जानकारी के अनुसार
शिक्षकों
डीपीओ व आधा
के सामंजन को लेकर डीइओ कार्यालय में डीपीओ स्थापना व डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के साथ बीइओ की बैठक हो रही थी. इस दौरान दोनों शिक्षक संघ के शिक्षक डीइओ कार्यालय पहुंचे. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर डीइओ कार्यालय में ताला जड़ दिया. मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, संयोजक अनिल कुमार सिंह, सूर्यकांत पाठक, रामपुकार प्रसाद, बृजेश कुमार चौधरी, संतोष कुमार, रुमित रौशन, कार्तिक कुमार, हारुन, रशीद, सैदुल्लाह व अश्विनी पांडेय आदि शामिल थे. इस संबंध में डीइओ वर्षा सहाय ने बताया कि डीइओ कार्यालय का ताला खोलवा दिया गया है. शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जायेगा.
600 स्कूलों में वरीयता का पालन नहीं
टीइटी उत्तीर्ण नियोजित संघ के अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने बताया कि बार-बार पत्र निर्गत होने के बावजूद बीइओ की हठधर्मिता के कारण 600 स्कूलों में वरीयता का अनुपालन नहीं हो पाया है. इसके कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है. वहीं, संघ के महासचिव ओमप्रकाश सिंह व प्रवक्ता सुधाकर पांडेय ने बताया कि यदि बीइओ ने 15 जनवरी तक वरीयता का अनुपालन नहीं किया, तो जिले में बीइओ की कोई बैठक नहीं होने दी जायेगी.
मांगों के लेकर शिक्षकों ने की नारेबाजी
डीइओ के चैंबर में की तालाबंदी
आधा घंटा तक बंधक बने रहे डीपीओ
प्रधान लिपिक की पहल पर मुक्त हुए सभी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें