25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से हो रहा अवैध शराब का कारोबार

-अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग -थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक मोतिहारीः मुफस्सिल थाना परिसर में मंगलवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इसमें इलाके की समस्या से अवगत होने के बाद उसके समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान विभिन्न पंचायत से […]

-अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग

-थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना परिसर में मंगलवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इसमें इलाके की समस्या से अवगत होने के बाद उसके समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान विभिन्न पंचायत से पहुंचे जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने इलाके में अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने की बात कही.

उनका कहना था कि अवैध शराब के कारोबार से कोई इलाका अछूता नहीं है. शाम होते ही चौक-चौराहे पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से होने लगती है. शराब के नशे में धुत होकर लोग आपस में गाली गलौज व मारपीट शुरू कर देते हैं. कुआंरी देवी चौक पर सबसे ज्यादा अवैध शराब बिक्री की बात उठी. यह भी कहा कि जल्दबाजी में केश नहीं हो. पंचायती का मौका मिले, ताकि छोटे-छोटे विवाद का निबटारा पंचायत स्तर पर हो सके.

वहीं, थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बहुत जल्द कठोर कदम उठाया जायेगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग मांगा. बैठक में मुखिया अखतर नबाव, मुन्ना पांडेय, रविभूषण प्रसाद, संतोष कुमार, जिला पार्षद संजय कुमार शुक्ला, प्रेम किशोर गिरि, विचारी राय, समेत सभी पंचायत के वर्तमान व निवर्तमान मुखिया, सरपंच सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें