New Bridal Shawl Designs for Wedding: शादियों का सीजन शुरू होते ही दुल्हनें अपने ब्राइडल लुक को पर्फेक्ट बनाने के लिए नए-नए आइडियास तलाशने लगती हैं. इन दिनों ब्राइडल शॉल एक ऐसा रॉयल फैशन ट्रेंड बन चुका है, जो हर दुल्हन को शाही अंदाज़ देता है.
देखें इस सीजन के सबसे पॉपुलर 5 ब्राइडल शॉल डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने रेड, गोल्डन, मैरून, या किसी भी ब्राइडल लहंगे व साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं.
New Bridal Shawl Designs for Wedding: लहंगे और साड़ी के साथ मैच करने वाले बेस्ट ब्राइडल शॉल डिजाइन्स
1. Embroidery Velvet Shawl for Bride: रॉयल वेलवेट शॉल फॉर ब्राइड

रेड वेलवेट शॉल पर भारी एम्ब्रॉयडरी, ज़री व सीक्विन वर्क दुल्हन को एकदम रॉयल महारानी लुक देता है. मैरून या रेड लहंगे के साथ इसका कॉम्बिनेशन फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लगता है.
2. Designer Silk Shawls for the Bride: साड़ी और लहंगे के लिए परफेक्ट शॉल

सिल्क शॉल हल्का होने के साथ-साथ बहुत ही रिच व ड्रीमी लुक देता है. गोल्डन, पेस्टल और रेड सिल्क शॉल ब्राइडल साड़ी या लहंगे के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं.
3. Kashmiri Shawls for Bride: कश्मीरी कला से मिलेगा सुंदर लुक और सर्दी में गर्माहट भी

सूक्ष्म कश्मीरी सूत, पैसली व फूलों की बारीक कढ़ाई इसे दुल्हनों की पहली पसंद बनाती है. ये शॉल किसी भी ट्रेडिशनल लहंगे को लक्जरी और शाही स्पर्श देते हैं.
4. Winter Woolen Bridal Shawls: ऊनी शॉल डिजाइन दुल्हन के लिए जो स्टाइलिश लगे और गर्माहट भी दें

सर्दियों की शादी के लिए ये शॉल बेस्ट हैं. इन पर मॉडर्न पैटर्न, थ्रेड वर्क और मिनिमल एम्ब्रॉयडरी मिलती है, जो दुल्हन को फैशनेबल और कंफर्टेबल दोनों बनाए रखते हैं.
5. Pashmina Shawl for Bride: पश्मीना शॉल दुल्हन के लिए

पश्मीना की कोमलता और शान इसे हर ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट बनाती है. यह हल्का, रिच और बेहद रॉयल फील देता है – खासतौर पर गोल्डन, ऑफ-व्हाइट और मैरून लहंगे के साथ.
इन पांचों ब्राइडल शॉल डिजाइन्स से आप न सिर्फ अपने लहंगे या साड़ी को उभार सकती हैं, बल्कि अपनी वेडिंग लुक को बिल्कुल महारानी जैसा बना सकती हैं.

