11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैशलेस व्यवस्था के प्रोत्साहन पर बल

नकदी रहित लेन-देन प्रणाली को ले कार्यशाला का आयोजन मोतिहारी : कैश लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार की शाम नगर भवन में बैंक अधिकारी, व्यवसायिक संगठनों एवं इन्कम टैक्स अधिकारियों के साथ कैश लेस व्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता में आरबीआई पटना के सहायक प्रबंधक […]

नकदी रहित लेन-देन प्रणाली को ले कार्यशाला का आयोजन

मोतिहारी : कैश लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार की शाम नगर भवन में बैंक अधिकारी, व्यवसायिक संगठनों एवं इन्कम टैक्स अधिकारियों के साथ कैश लेस व्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता में आरबीआई पटना के सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार, आईटीओ अच्युता नंद, अग्रणी बैंक के प्रबंधक आरएन भारती, स्टेट बंैक के आरएम मुकेश कुमार, पूर्व विधायक पवन जायसवाल आदि ने कहा कि पहले लेस कैश तब कैशलेस की ओर बढ़ना है.
आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल पेमेंट में लेन-देन करने की आवश्कता बताते हुए कहा कि तक नीकी युग में डिजिटल पेमेंट से सभी कार्य संभव है. एमएमआईडी तकनीक, पीओएस मशीन, मोबाइल बैंकिंग, एकीकृत एप, डेबिट कार्ड आदि से भी बैंकिंग किया जा सकता है. नोट बंदी के बाद सरकार के कैशलेश व्यवस्था की सराहना करते हुए लोगों ने इसे अपनाने पर बल दिया.
कार्यक्रम को चैम्बर ऑफ कामर्स के संस्थापक विरेंद्र जालान, संजय लोहिया अध्यक्ष, अंकुर जायसवाल, डा विवेक गौरव, रोटरी के अध्यक्ष महेश सिन्हा, लायंस के अध्यक्ष अनुपम जायसवाल, रेडक्रांस के प्रसाद रत्नेश्वर आदि ने सरकार के कैशलेश व्यवस्था के संदर्भ में प्रकाश डाला. मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारी व व्यवसायी वर्ग के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel