22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनचलों व लफंगों से निबटेगी बाइकर्स टीम

लहेरिया कट बाइक चलानेवालों की खैर नहीं मोतिहारी : शहर के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है. श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये है. शहर के सभी चौक -चौराहे के साथ-साथ पुजा पंडालो के पास पुलिस पदाधिकारी व जवानों को […]

लहेरिया कट बाइक चलानेवालों की खैर नहीं

मोतिहारी : शहर के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है. श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये है. शहर के सभी चौक -चौराहे के साथ-साथ पुजा पंडालो के पास पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है.इससे इतर मनचलों व लफंगों से निपटने के लिए 12 बाइकर्स टीम बनायी गयी है.एक बाइक पर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस दो तेज तर्राक पुलिस जवान सवार है, जो सभी मुख्य मार्गो में पेट्रोलिंग करेंगे.
सिर्फ नगर थाना के इलाके में सात बाइकर्स टीम को पेट्रोलिंग में लगाया गया है. वहीं पांच बाइकर्स टीम छतौनी इलाके की सुरक्षा में लगाये गये है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एमएस कॉलेज से कचहरी चौक तक पेट्रोलिंग में दो बाइकर्स टीम, ज्ञानबाबू चौक से जानपुल, अवधेश चौक व कुआरी देवी चौक तक दो बाइकर्स टीम, गांधी चौक से गांजागद्दी, हेनरी बाजार व ज्ञानबाबू चौक तथा स्टेशन चौक से नगर थाना होते हुए सदर अस्पताल व गांधी चौक तक तीन बाइकर्स टीम की ड्यूटी लगायी गयी है.
उन्होंने बताया कि शहर को चारों तरफ से सुरक्षा घेरा में रखा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी व असुरक्षा महसूस नहीं हो. कहा बाइकर्स टीम सिर्फ मनचलों, लफंगों व झपटमारों पर नजर रखेगी. लहेरिया कट बाइक ड्राइव करने वालों युवकों के साथ भी सख्ती से निपटा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel