14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

202 रेलवे स्टेशन आइएसआइएस के निशाने पर

मोतिहारी : आतंकी संगठन आइएसआइएस ने रेलवे को टारगेट पर रखा है. बिहार के 202 रेलवे स्टेशन उसके निशाने पर हैं. इनमें मोतिहारी, रक्सौल सहित उत्तर बिहार के एक दर्जन से अधिक स्टेशन शामिल हैं. आइएसआइएस आतंकी इन स्टेशनों पर विस्फोट या हमला की फिराक में है. खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के बाद आतंकी […]

मोतिहारी : आतंकी संगठन आइएसआइएस ने रेलवे को टारगेट पर रखा है. बिहार के 202 रेलवे स्टेशन उसके निशाने पर हैं. इनमें मोतिहारी, रक्सौल सहित उत्तर बिहार के एक दर्जन से अधिक स्टेशन शामिल हैं. आइएसआइएस आतंकी इन स्टेशनों पर विस्फोट या हमला की फिराक में है.
खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के बाद आतंकी खतरा को देखते हुए संवेदनशील स्टेशन एवं रेल खंड की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विशेष शाखा पुलिस अधीक्षक (बी) पटना ने रेलवे की सुरक्षा में तैनात सभी एजेंसियों को अलर्ट करते हुए संवेदनशील स्टेशनों की सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने का निर्देश दिया है. सूचना के बाद रेलवे में हाई अलर्ट जारी कर दी गयी है.
मुजफ्फरपुर रेल एसपी विरेन्द्र नारायण झा ने रेंज के सभी जीआरपी थाना को अलर्ट किया है. एसपी ने थानाध्यक्ष को अपने स्तर से सूचना जुटाने एवं आरपीएफ व लोकल पुलिस से समन्वय स्थापित कर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. संभावना जताया है कि आतंकी संगठन रेलवे स्टेशनों के साथ ट्रेनों को भी निशाना बना सकते है.
एसपी ने रेल खंड की निगहबानी में मार्ग रक्षी दल को भी विशेष सतर्कता बरतने एवं नजर रखने का निर्देश दिया है. इधर झारखंड में सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन में मारे गये माओवादी संगठन के गुमला क्षेत्र के स्पेशल कमेटी सदस्य आशीष रंजन के विरोध में नक्सली बंदी को लेकर पहले से ही रेलवे में हाई अलर्ट जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें