17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी से जुड़ी 15 जगहों की बदलेगी सूरत

सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को ले डीएम ने की बैठक चिन्हित सभी स्थलों पर लगायी जायेगी गांधी की मूर्ति शिलापट पर स्थल की रहेगी जानकारी मोतिहारी : महात्मा गांधी से जूड़े 15 स्थलों की सूरत बदलने वाली है.सभी चिन्हित स्थलों पर एक तरफ जहां गांधी की मूर्ति स्थापित की जाएगी और स्थल की महत्व को विस्तार […]

सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को ले डीएम ने की बैठक

चिन्हित सभी स्थलों पर लगायी जायेगी गांधी की मूर्ति
शिलापट पर स्थल की रहेगी जानकारी
मोतिहारी : महात्मा गांधी से जूड़े 15 स्थलों की सूरत बदलने वाली है.सभी चिन्हित स्थलों पर एक तरफ जहां गांधी की मूर्ति स्थापित की जाएगी और स्थल की महत्व को विस्तार से लिखा जाएगा तो दूसरी तरफ कैंपस में एक मल्टी परपस हॉल बनाया जाएगा जहां गांधी से जूड़े सेमिनार व गोष्ठी का आयोजन होगा. इसको ले प्रशासनिक पहल तेज कर दी गयी है और संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है.जानकारी देते हुए बुधवार को डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेे बैठक की गयी और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
लगाये जायेंगे चंपा व मौलेशरी के पेड़ : चिन्हित सभी स्थलों पर चंपा व मौलेशरी के पेड लगाये जाएंगे. इस बाबत तैयारी की जा रही है. डीएम ने बताया कि सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में इस काम को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.
बनेगी लाइब्रेरी : इन स्थलों पर लाइब्रेरी का निमार्ण होगा.लाइब्रेरी में महात्मा गांधी से जूडे हर तरह की किताबें रहेंगी.लाइब्रेरी में इंटरनेट व कम्प्यूटर की व्यवस्था होगी और उसके देख-रेख व संचालन की जिम्मेवारी विद्यालय के प्राचार्य की होगी.इसके अलावा स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को ठीक किया जाएगा.डीएम ने बताया कि विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.हरी झेडी मिलने के साथ ही आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर दी जाएगी.
मोतिहारी : शहर के गांधी संग्रहालय में शीघ्र पार्क व गेस्ट हाउस बनेगा.इसकी प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है.पार्क के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.वहीं गेस्ट हाउस व कांफ्रेन्स हॉॅल पर दो करोड रुपये खर्च किये जाएंगे. हॉल दो मंजिला होगा और आधुनिक संसाधनों से लैस होगा.
जानकारी देतेे हुए डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया कि गांधी संग्रहालय को आधुनिक संसाधनों से लैस करने व पर्यटकों को आकर्षित करने के और भी कई कार्रवाई की जानी है.लाइब्र्रेरी को भी ठीक किया जाएगा और एक लाख किताबें जो गांधी जी से जुड़ी हुई हैं,उसमें रखी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें