14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी जयंती पर 16 सुदूर पंचायतों में होगी ग्रामसभा

बीडीओ ने की कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई तुरकौलिया : ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 16 सुदूर ग्राम पंचायत राज में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. उक्त ग्राम सभा के सफल संचालन के लिए बीडीओ कुमोद कुमार सिंह […]

बीडीओ ने की कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
तुरकौलिया : ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 16 सुदूर ग्राम पंचायत राज में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. उक्त ग्राम सभा के सफल संचालन के लिए बीडीओ कुमोद कुमार सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत वार कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जहां पंचायतों में बेलवाराय में पंसस रामबाबू सिंह, आवास पर्यवेक्षक रामप्रवेश राम, बिजुलपुर पंसस शशिकांत सिंह, महिला पर्यवेक्षिका प्रिया,
सपही पंसस अरूण सिंह, बीडीओ कुमोद कुमार सिंह, जयसिंहपुर उत्तरी आवास सहायक अभिषेक कुमार, जेएसएस, तुरकौलिया पूर्वी पंसस गिरजा नंद ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका वंदिता शिप्पी, तुरकौलिया पश्चिमी पंसस हरिशंकर प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका ज्योति रानी, तुरकौलिया मध्य आवास सहायक अवनीश राज, बी एओ विजय पासवान, हरदिया पंसस प्रमोद पांडेय, इलईओ गुंजन वर्मा, शंकर सरैया दक्षिणी आवास सहायक राजन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, चारगाहां आवास सहायक हरिश्चंद्र प्रसाद, बीपीएल जिविका, जयसिंहपुर पूर्वी आवास सहायक रतन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी, मथुरापुर किसान सलाहकार अपूर्व मिश्रा,
पीओ मनरेगा शशि कुमार ठाकुर, जयसिंहपुर दक्षिणी विकास मित्र मुन्ना राम, जे एस एस, माधोपुर मधुमालत आवास सहायक अर्जुन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका श्वेता गौतम, शंकर सरैया उत्तरी आवास सहायक कृष्णकांत गिरि, आवास पर्यवेक्षक रणजीत गुप्ता, रघुनाथपुर पंसस विंदेश्वर मिश्र, महिला पर्यवेक्षिका अलका सिन्हा आदि शामिल हैं.
बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त पंचायतों में प्रतिनियुक्त कर्मचारी व पर्यवेक्षक पंचायतवार सरकारी भवन व पंचायत भवन प्रांगण में निर्धारित समय 11 बजे दिन में विभाग के अनुरूप कार्य का संपादन निहित बिंदुओं को ध्यान में रख कर करेंगे. प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा कार्यवाही में लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel