21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुल्ला व शंभु पक्ष के बीच तीन मुकदमों में लगा था सुलहनामा

टुल्ला हत्याकांड एक मामले हो गयी थी सुलह किसी बात पर दो में न हो सका सुलहनामा चार भाइयों से सबसे सक्रिय था टुल्ला मोतिहारी : शहर के केरोसिन व खाद्यान्न व्यवसायी श्याम बाबू प्रसाद उर्फ टुल्ला की हत्या के साथ टुल्ला के परिजन व शंभु प्रसाद के बीच आठवी प्राथमिकी हत्या की है. जेल […]

टुल्ला हत्याकांड

एक मामले हो गयी थी सुलह
किसी बात पर दो में न हो सका सुलहनामा
चार भाइयों से सबसे सक्रिय था टुल्ला
मोतिहारी : शहर के केरोसिन व खाद्यान्न व्यवसायी श्याम बाबू प्रसाद उर्फ टुल्ला की हत्या के साथ टुल्ला के परिजन व शंभु प्रसाद के बीच आठवी प्राथमिकी हत्या की है. जेल में बंद शंभु प्रसाद सहित करीब 19 लोग आरोपित किये गये हैं. इसमें टुल्ला के भांजे अमित की हत्या के बाद टुल्ला की हत्या बड़ी घटना है. पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के बीच अमित हत्या कांड सहित तीन मुकदमों में सुलहनामा आपसी समझौते के तहत लगा था. एक मुकदमा में सुलहनामा हो भी गया. लेकिन बीच किसी बात को ले बात बिगड़ी जहां कांड 218/14 में एक पक्ष द्वारा सुलह कैंसीलनामा का आवेदन दिया गया,
इसके बाद फिर कांड 116/14 में भी सुलह कैंसीलनामा का आवेदन दे दिया गया.
उसके बाद दोनों पक्ष अपने मुकदमे के पैरवी में लग गये. इस बीच टुल्ला की हत्या कर दी गयी जो परिवार में चार भाईयों में व्यवसाय को ले सब से सक्रिय सदस्य माना जाता था. हत्या के बाद परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. कुल मिलाकर हत्या का कारण केरोसिन व खाद्यान्न कारोबार ही कहा जा सकता है, जो कभी साथ थे, फिर अलग हुए और अभी शहर व जिले में कई कारोबारी सक्रिय है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि मामले की सभी विंदुओं पर जांच के साथ आरोपितों की खांज में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें