ससुरालवालों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया
Advertisement
दहेज में बोलेरो नहीं लायी तो महिला को मारा डाला
ससुरालवालों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया आरोपित पति व ससुर गिरफ्तार छह लोगों पर प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह की घटना मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के रूपडीह में ससुराल वालों ने दहेज में बोलेरो नहीं मिलने पर विवाहित की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया. मायके […]
आरोपित पति व ससुर गिरफ्तार
छह लोगों पर प्राथमिकी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह की घटना
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के रूपडीह में ससुराल वालों ने दहेज में बोलेरो नहीं मिलने पर विवाहित की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया. मायके वालों के आने से पहले सभी आरोपी घर खुला छोड़ फरार हो चुके थे. मृतका रूपडीह के विजय महतो की पत्नी सरिता कुमारी है.घटना को लेकर सरिता के पिता संग्रामपुर थाना के भादा मुरली निवासी सुदामा महतो ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसने सरिता के पति विजय महतो,
ससुर भोला महतो,सास यशोदा देवी,देवर संजय महतो,उदय महतो व ननद किरण कुमारी को आरोपित किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोला महतो व विजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने सरिता की हत्या कर शव जलाने की बात स्वीकारी है.इधर सुदामा महतो ने पुलिस को बताया है कि सरिता की शादी 16 अप्रैल 2016 को विजय महतो के साथ हुई थी. शादी के पहले ससुराल वालों ने दहेज में बोलेरो का डिमांड किया था,लेकिन असमर्थता जताने पर बिना बोलेरो लिए शादी के लिए तैयार हो गये. शादी के बाद सरिता के ससुराल वाले उसको प्रताडि़त करने लगे.उसने कई बार फोन से प्रताड़ना की शिकायत की थी. 21 सितंबर को ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया. तीन रोज बाद जब घटना की जानकारी हुई तो उसके घर पहंुचा. घर खुला छोड़ परिवार के सभी लोग फरार हो चुके थे.
डूबने से सरपंच के पुत्र की मौत मोतिहारी ़ भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपतपुर दक्षिणी पंचायत के सरपंच के पुत्र का डूबने से मौत हो गयी. मृतक संजय राम (20) शिवबालक राम सरपंच का पुत्र बताया जाता है. पुष्टि मुखिया पति संजय कुमार यादव ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement