अपराध. घटनास्थल से मिली मैगजीन व कारतूस, अस्पताल में हंगामा
Advertisement
प्रशासन के खिलाफ भड़का गुस्सा
अपराध. घटनास्थल से मिली मैगजीन व कारतूस, अस्पताल में हंगामा मोतिहारी : शहर के खाद्यान व केरोसिन व्यवसायी टुल्ला उर्फ श्यामबाबू प्रसाद की हत्या की घटना से शहर के व्यवसायियों में रोष है़ आक्रोिशत परिजनों व समर्थकों ने रहमानिया नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने […]
मोतिहारी : शहर के खाद्यान व केरोसिन व्यवसायी टुल्ला उर्फ श्यामबाबू प्रसाद की हत्या की घटना से शहर के व्यवसायियों में रोष है़ आक्रोिशत परिजनों व समर्थकों ने रहमानिया नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने पहंुच नर्सिंग होम को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है़ घटना को लेकर शहर के व्यवसािययों में रोष है़
पुलिस को बयान देकर किया आरोपित : मृतक के भाई रामबाबू प्रसाद ने नगर पुलिस को बयान दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि रामबाबू ने सेंट्रल जेल में बंद शंभू प्रसाद पर हत्या की साजिश रचने व सुरेश प्रसाद, रोहित कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, राजेश राम व राजकुमार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इधर शहर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है़
पुलिस ने शुरू की छानबीन : पुलिस ने सूचना मिलते पर घटना स्थल ज्ञानबाबू चौक के समीप गुरुद्वारा के पास पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ घटना स्थल से एक मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. मैगजीन व कारतूस पिस्टल का बताया जा रहा है.
आरोपित के छापेमारी: आरोपित शंभू प्रसाद के धर्मसमाज रोड स्थित घर को घेरे में लेकर छापेमारी की जा रही है़ घटना में पत्नी राजकुमारी देवी व दो पुत्र व भाई को आरोपित किया गया है़ इसके अलावा बरियारपुर के लालबाबू व ठाकुरबाड़ी के अजय कुमार भी आरोपित हैं़
प्रशासन के विरोध में की गयी नारेबाजी: हत्या के विरोध में लोगों ने खूब नारेबाजी की़ उनका आरोप था िक शहर में लगातार हत्याएं हो रही हैं़ बावजूद अबतक हत्याओं का दौर थमा नहीं है़ पहले िक अनुसंधान भी ठीक से नहीं हो रहे हैं़
मृतक के भाई से लिया गया बयान : मोतिहारी में हत्या के बाद मृतक के भाई से बयान रामबाबू व ओमप्रकाश से पुलिस ने बयान लिया़ उन्होंने पुरानी रंजिश के बारे में कुछ बातें बतायी़ कई बिंदुओं पर भी पुलिस की नजर है़ दबी जुबान में स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई बातों के संकेत दिये़
पुलिस के वरीय अिधकारी भी पहंुचे : मोितहारी में गोलीकांड के बाद पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहंुचे रहे थे़ शहर के ठीक बीचों-बीच हुई घटना से लोग स्तब्ध है़ लोगों का घटना के प्रति गहरा आक्रोश है़ सदर डीएसपी पंकज रावत, नगर इंस्पेक्टरअजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टरविजय कुमार, दारोगा अिमतेश भी मौैके पर पहंुचे थे ़
रहमानिया को लिया गया सुरक्षा के घेरे में ़ गोलीकांड के बाद रहमानिया ने रहमानिया को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया़ पुलिस की कई कंपनियों को सुरक्षा के लिहाज से बुला लिया गया था़ घटना के मद्देनजर कई जगहों पर वाहनों की औचक चेिकंग भी की गई़
नाका नंबर दो की पुलिस नहीं पहंुची: घटनास्थल के सबसे निकट का थाना नाका नंबर दो का ही है़ यहां सूचना के बाद भी पुलिस का कोई जवान या थानाप्रभारी नहीं पहुंचा़ लाेगों ने पुलिस पर वसूली करने का भी आरोप लगाया है़
एसटीएफ की अितरिक्त टुकड़ी होगी तैनात: मोतिहारी नगर विधायक ने डीजीपी से वार्ता कर बताया िक मोतिहारी में एसटीएफ की अितरिक्त टुकड़ी अपराध नियंत्रण के लिये तैनात की जाएगी़ आई जी व डीआइजी कल खुद ही घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच करेंगे़ दोषी कोई भी हो , उसे छोड़ा नहीं जाएगा़ शहर में अपराध बढ़ा है़ इसे रोका जाना जरूरी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement