22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवानियत की शिकार युवती का लोअर ब्रेन डेड

रक्सौल : आदापुर थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव में हैवानियत की शिकार युवती का लोअर ब्रेन डेड हुआ है. ऐसा गर्दन के पास नस दब जाने के कारण हुआ है. पीड़िता को इलाज के लिए डंकन अस्पताल में भरती कराया गया है. युवती के कमर के नीचे का भाग काम नहीं कर रहा है. उसे […]

रक्सौल : आदापुर थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव में हैवानियत की शिकार युवती का लोअर ब्रेन डेड हुआ है. ऐसा गर्दन के पास नस दब जाने के कारण हुआ है. पीड़िता को इलाज के लिए डंकन अस्पताल में भरती कराया गया है. युवती के कमर के नीचे का भाग काम नहीं कर रहा है. उसे आइसीयू में रखा गया है. डंकन अस्पताल के मैनेजर सह प्रवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि युवती के इलाज के लिए न्यूरो सर्जन की जरूरत है, लेकिन यहां ‍न्यूरो सर्जन नहीं है. पीएमआरआइ के डॉ विजय मांडा से इलाज कराया जा रहा है.

हैवानियत की शिकार
एक-दो दिन में स्थिति में सुधार नहीं होगा तो मरीज को रेफर करना पड़ेगा.
राकेश कुमार ने बताया कि तीन डॉक्टर डॉ प्रभु जोसेफ, डॉ संतोष मैथ्यू व डॉ विजय मांडा पीड़िता की देखभाल कर रहे हैं. युवती का हाथ थोड़ा-थोड़ा चल रहा है. शरीर में कहीं फ्रैक्चर नहीं है. फंदा लगाने के दौरान लगे झटके के कारण स्पॉइनल नॉट में समस्या आ गयी है. गर्दन के पास नस दब जाने के कारण लोअर ब्रेन डेड हो चुका है. हालांकि, युवती के साथ रेप हुआ है या नहीं इसकी जांच अब तक नहीं की जा सकी है. अभी हम उसकी जान बचाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि महिला के गर्दन पर रस्सी का निशान है. शरीर में कई जगह जख्म है. केवल वह देख रही है, बोल नहीं पा रही है और ना ही किसी प्रकार का इशारा कर रही है.
इससे पहले प्रभात खबर की पहल के बाद पुलिस ने युवती को मंगलवार की शाम सात बजे यमुनापुर से आदापुर पीएचसी लेकर आयी. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ज्ञात हो कि आदापुर थाना के बगल में ही उक्त युवती के साथ हैवानियत की गयी थी.
पीड़ित युवती को डंकन अस्पताल
में कराया गया भरती
डॉक्टरों ने कहा, कमर के नीचे
का हिस्सा नहीं कर रहा काम
फंदा लगाने के दौरान लगे झटके
से स्पॉइनल नॉट में समस्या
एक-दो दिन में हालत में सुधार
नहीं हुआ तो करना होगा रेफर
देखें पेज छह भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें