अजा/जजा थाना में शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
दलित छात्रों को अलग बैठा परोसी जाती है खिचड़ी
अजा/जजा थाना में शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज तुरकौलिया टिकैता मध्य विद्यालय का मामला मोतिहारी : सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर दलित छात्रों ने बड़ा आरोप लगाया है. कहा है कि छोटी जाति के छात्र-छात्राओं को स्कूल में अगल बैठा खिचड़ी खिलायी जाती है. मामला तुरकौलिया के राजकीय मध्य विद्यालय टिकैता की है. यहां के पांचवी […]
तुरकौलिया टिकैता मध्य विद्यालय का मामला
मोतिहारी : सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर दलित छात्रों ने बड़ा आरोप लगाया है. कहा है कि छोटी जाति के छात्र-छात्राओं को स्कूल में अगल बैठा खिचड़ी खिलायी जाती है. मामला तुरकौलिया के राजकीय मध्य विद्यालय टिकैता की है. यहां के पांचवी वर्ग की छात्रा शिल्पी कुमारी ने शिक्षकों को दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अजा/जजा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि दलित छात्र-छात्राओं को अगल पात में बैठा खिचड़ी-चोखा परोसी जाती है, जबकि शिक्षक अपने लिए मांस-भात बनवा कर खाते हैं. पिछले 31 अगस्त को दलित छात्रों ने इसका विरोध
किया तो शिक्षकों ने जुठी थाली उनके उपर फेंक दी. इतना ही नहीं शिक्षकों ने छात्रों को जाति-सूचक गाली भी दिया, उसके बाद स्कूल से भागने को कहा. इस बाबत अजा/जजा थानाध्यक्ष विनोद कुमार दास ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शिक्षक सचिंद्र कुमार प्रसाद, नुमान, कुमारी रूपलता वर्मा, कबिता वर्मा, प्रियंका सिंहा, रौशन आरा व अंजुम आरा को आरोपित किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.बताते चले कि घटना को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावक में काफी गुस्सा है. शिल्पी के पिता रंजन राम ने कहा कि शिक्षक ही जब भेद-भाव करने लगेंगे तो छात्रों पर इसका असर बहुत खराब होगा. उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement