मधुबन : राजेपुर पुलिस गुप्त सूचना पर मधुआहां माल स्थित पेट्रोल पंप के पास से मंगलवार को विदेशी शराब की डिलेवरी लेते दो लोगों को गिरफ्तार किया है.मौके से दो बाइक व चार बोतल शराब बरामद किया गया है.वही शराब की डिलेवरी देने आया कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मधुआहां का विजय शराब का कारोबार करता है.
इस दौरान पम्प के पास छापेमारी की गयी तो दो आदमी शराब के साथ पकड़ा गया.जिसके के पास से इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की 180 एमएल की चार बोतल शराब बरामद हुआ.काराेबारी विजय अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला.वहीं मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाने के पैगंबरपुर निवासी इंदल साह,व राजेपुर थाने के सोनौल गांव का मिश्री लाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
जिनके पास से ग्लैमर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 एएस 4348 व विजय की बाइक होंडा की आइ स्मार्ट बीआर 0347 बरामद हुआ है.थानाध्यक्ष ने कहा कि विजय के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.वही धराये लोगों के विरुद्ध नयेे प्राथमिकी दर्ज कर के जेल भेजा गया है.