सिरहा कटांस व थरबिटिया कांड के पीिड़तों से मिले पूर्व मंत्री श्याम रजक
Advertisement
अपराधी बचेंगे नहीं, दिलायी जायेगी सजा
सिरहा कटांस व थरबिटिया कांड के पीिड़तों से मिले पूर्व मंत्री श्याम रजक पकड़ीदयाल : मुख्यमंत्री सिरहा कटांस गांव की घटना से मर्माहत है. धैर्य रखे न्याय होगा. अपराधी बचेंगे नहीं. उन्हें सजा दिलाकर ही सरकार चैन लेगी. उक्त बातें मंगलवार को सिरहा कटांस गांव में मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद पूर्व मंत्री […]
पकड़ीदयाल : मुख्यमंत्री सिरहा कटांस गांव की घटना से मर्माहत है. धैर्य रखे न्याय होगा. अपराधी बचेंगे नहीं. उन्हें सजा दिलाकर ही सरकार चैन लेगी. उक्त बातें मंगलवार को सिरहा कटांस गांव में मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहीं.
श्री रजक छह सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ उक्त गांव पहुंचे. सबसे पहले भिखारी सहनी के घर गये. वहां स्व सहनी के पुत्र रमेश सहनी व गणेश सहनी ने भी श्री रजक को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने नेताओं पर भी आरोप लगाये.
साथ ही यह भी बताया कि थरबिटिया व सिरहा की घटना एक षडयंत्र का हिस्सा है. कुछ देर बाद शिष्टमंडल स्व राजकिशोर प्रसाद के घर गये.
वहां विधवा रीता देवी से शिष्टमंडल मिला तथा उनके बच्चों का हाल पूछा. शिष्टमंडल के लोग थरबिटिया गांव भी गये. वहां स्व अमिताभ सहनी के परिजनों तथा घालय मुखिया माधव सहनी के भाई मदन सहनी से मिले. मदन सहनी ने शिष्टमंडल से मुआवजा, नौकरी व शस्त्र का लाइसेंस देने की मांग की. पूर्व विधायक शिवजी राय शिष्टमंडल के साथ रहे तथा घटना की एक-एक जानकारी देते रहे.
पुलिस चौकी व सरकारी नौकरी की रखी मांग : मृतक भिखारी सहनी के बड़े पुत्र गणेश सहनी ने श्याम रजक से कहा कि घर के किसी सदस्य को नौकरी दे तथा 10 लाख का मुआवजा दिलवाये. वहीं पर बैठे छोटे पुत्र रमेश सहनी ने शिष्टमंडल से अनुरोध किया कि सिरहा सरकारी कृषि फार्म में पुलिस नाका बनावायी जाये व सहनी समाज के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र का लाइसेंस दिया जाये.
घटना पर राजनीति न करे: सिरहा कटांस में हुई हत्याकांड में एक विशेष दल के नेता का हाथ है.
उसी के इशारे पर थरबिटिया व सिरहा में घटनाएं हुई. अब वहीं नेता यहां आकर घड़ियाली आंसू बहा रहे है. उक्त बातें स्व सहनी के घर में लोगों ने शिष्टमंडल को बतायी. हालांकि श्री रजक ने कहा कि घटना की राजनीति नहीं करें. धैर्य रखे अपराधी पकड़े जायेंगे.
शिष्टमंडल में कौन-कौन थे शामिल: सिरहां कटांस गांव में आये शिष्टमंडल में श्याम रजक, विद्या सागर सिंह निषाद, सीपी सिन्हा, लक्ष्मेश्वर राय, विजय सहनी, सतीश कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद, विशाल कुमार शाह, विपिन पटेल, रंजन भारती शामिल थे. शिष्टमंडल के एक सदस्य इन जगहों पर हुई बातों को नोट करते दिखे तथा दूसरे सदस्य पीड़ित के घर का फोटो लेते देखे गये.
आज जायेंगे मंत्री मदन: मोतिहारी . बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी एवं राज्य सभा पार्षद डाॅ अनिल सहनी बुधवार को पकड़ीदयाल सिरहा कांड के पीड़िता परिवारों से मिलेंगे. जानकारी राजद नेता ओमप्रकाश चौधरी, अशोक कुमार सहनी एवं बिहार निषाद संघ के मीडिया प्रभारी शिवलाल सहनी ने संयुक्त रूप से दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement