मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला के चार लोगों की सामूहिक हत्या में पुलिस ने एक अपराधी का स्केच जारी किया है. घटना के चश्मदीद व मृत भिखारी सहनी के पुत्र रमेश सहनी ने एक्सपर्ट को एक अपराधी का हुलिया बताया. इसके आधार पर स्केच तैयार हुआ है. स्केच से अपराधी की पहचान सिरहा के जमींदार स्व भोला सिंह के पुत्र राकेश सिंह के रूप में हुई है.
Advertisement
सिरहा सामूहिक हत्याकांड के आरोपित राकेश का स्केच जारी
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला के चार लोगों की सामूहिक हत्या में पुलिस ने एक अपराधी का स्केच जारी किया है. घटना के चश्मदीद व मृत भिखारी सहनी के पुत्र रमेश सहनी ने एक्सपर्ट को एक अपराधी का हुलिया बताया. इसके आधार पर स्केच तैयार हुआ है. स्केच से अपराधी की पहचान सिरहा […]
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि राकेश सेंट्रल जेल से फरार है. उसपर 50 हजार का इमान घोषित करने के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर सहित आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है. पटना एसटीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है. सिरहा के राजेश हत्याकांड के प्रतिशोध में ही घटना को अंजाम दिया गया है. राकेश ने पेशेवर अपराधियों के सहयोग से चार लोगों की हत्या की है. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनके खिलाफ पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर
सिरहा सामूहिक हत्याकांड…
बैद्यनाथ चौधरी के बयान पर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
26 अगस्त की रात करीब आठ बजे सिरहा कटास टोला में बाइक सवार अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे भिखारी सहनी, उनकी पत्नी चंपा देवी, पोता मंटू कुमार व वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद को एके-47 से भून डाला था. चारों की मौत हो गयी थी.
12 अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
सामूहिक हत्या को लेकर पुलिस ने भी एक प्राथमिकी दर्ज की है. उसमें राकेश सिंह के अलावा कुख्यात टुन्ना सिंह, राजू सिंह राठौर, विक्की कुमार, हेमंत कुमार, अभिषेक कुमार, सुमन सिंह, विजय सिंह, अनिकेत उर्फ आनंद सिंह, कुंदन सिंह, अभिषेक सिंह व गोलू कुमार को नामजद किया गया है. दूसरी प्राथमिकी मृतक भिखारी के पुत्र रमेश सहनी के बयान दर्ज राकेश सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है. दोनों प्राथमिकी के नामजद तीन-तीन आरोपित पकड़े जा चुके हैं.
एसपी ने की 50 हजार के इनाम
की अनुशंसा
एसआइटी टीम कर चार-पांच जिलों में कर रही छापेमारी
पटना एसटीएफ से लिया जा रहा सहयोग, नेपाल पर नजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement