महाचंद्र सिंह व अन्य.
Advertisement
भिखारी सहनी के घर पहुंचे जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी,
महाचंद्र सिंह व अन्य. नेताओं के दौरे के बीच लोगों के निशाने पर रहे पुलिस अधिकारी मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहां कटास गांव में चोर लोगों की हत्या के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी आदि नेताओं को रविवार को दौरा हुआ . सबों ने […]
नेताओं के दौरे के बीच लोगों के निशाने पर रहे पुलिस अधिकारी
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहां कटास गांव में चोर लोगों की हत्या के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी आदि नेताओं को रविवार को दौरा हुआ . सबों ने घटना की निंदा करते हुए बिहार सरकार को अपराध रोकने में विफल बताया. सोमतवार को जनाधिकारी पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आने की चर्चा सिरहा में होती रहीं .
नेताओं व परिजनों के आंसू के बीच सबसे दिलचस्प पहलू यह दिखा की कुछ लोग एसपी तो कुछ लोग स्थानीय डीएसपी और पूर्व थानेदार के पक्ष और विपक्ष में बंटे दिखे.पक्ष में बोलने पर एक व्यक्ति के साथ घक्का मुक्की भी हुई. नेताओं के जाने के समय माहाल गमगीन तो था लेकिन कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे .कुल मिलाकर सामूहिक हत्या में अपराधियों के खिलाफ जो आवाज स्थानीय स्तर पर उठनी चाहिए वहपरिजनों ने उठायी लेकिन सामूहिक स्तर पर ज्यादातर लोग पुलिस के पक्ष विपक्ष में बंअे दिखे. गांव के एक बुजुर्ग ने पूछने पर नाम छुुपाते हुए कहा कि इ सुनी लइका लोग के कि अपराधी पकराय के चाही त इ लोग पुलिस ला ऐन- ओने बंटल बा . के बाटेला लोग के ….?
कार्रवाई के बजाय घटना को नया मोड़ देने की साजिश तो नहीं ?
पुलिस अधिकारियों के पक्ष व विपक्ष में बंटे दिखे लोग
का कहीं ऐ सर, चारपाई से खींच के हमलावरों ने मारी गोली
घटना के बारे में बताकर फफक पड़े मृतक के पुत्र रमेश व गणेश
अपराधियों ने 11-12 लोगों की हत्या की बनायी है लिस्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement