29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरेराज में लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

मोतिहारी व बेतिया के एक दर्जन लूटकांडों का खुलासा एक पिस्टल, कारतूस व दो बाइक जब्त अरेराज : अनुमंडल में एक बड़ी लूट की योजना बनाते तीन अपराधी पकड़े गये. उसमें दो पश्चिमी चंपारण व एक पहड़ापुर का है. उनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक चाकू, मोबाइल व दो आपाची बाइक बरामद हुआ […]

मोतिहारी व बेतिया के एक दर्जन लूटकांडों का खुलासा

एक पिस्टल, कारतूस व दो बाइक जब्त
अरेराज : अनुमंडल में एक बड़ी लूट की योजना बनाते तीन अपराधी पकड़े गये. उसमें दो पश्चिमी चंपारण व एक पहड़ापुर का है. उनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक चाकू, मोबाइल व दो आपाची बाइक बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान गिरोह के तीन सदस्य भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए अरेराज डीएसपी नुरूल हक के नेतृत्व में संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि तीन बाइक पर सवार छह अपराधी भैरो स्थान के पास इकठ्ठा होकर एक बड़ी लूट की योजना बना रहे थे.
इस दौरान डीएसपी को गुप्त सूचना मिली और पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर तीन अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ में हरसिद्धि व संग्रामपुर व पहाड़पुर में बाइक लूट सहित पश्चिमी चंपारण के कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. अपराधियों ने बताया है कि तुरकौलिया के रघुनाथपुर व पश्चिमी चंपारण से कुछ और अपराधी आने वाले थे, लेकिन उनके आने से पहले पुलिस पहंुच गयी.
एसपी ने बताया कि मौक से फरार तीन अपराधियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है. तीनों की पहचान हो चुकी है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर बेतिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में अरेराज डीएसपी नुरूल हक, अरेराज इंस्पेेक्टर अरविंद कुमार, अरेराज ओपी प्रभारी संतोष कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.
पटना के रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक जब्त : अपाची बाइक का नंबर बीआरसी01बी/7580 व दूसरी बाइक का नंबर बीआर01सीएम/5893 आगे के नंबर प्लेट पर अंकित है, जबकि पीछे के नंबर प्लेट पर बीआर0सीएम/5893 अंकित है.
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी: गिरफ्तार बदमाशों में पहाड़पुर के सटहा गांव का सुरज कुमार, पश्चिमी चंपारण के चनपटिया लोहरिया का नीरज कुमार व बेतिया बंगाली टोला का रामायण राम है.
दोनों अपाची बाइक चोरी या लूट की हो रही प्रतीत
छापेमारी के दौरान तीन बदमाश चकमा देकर फरार
गिरफ्तार बदमाशों में दो पश्चिमी चंपारण के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें