14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी से दहशत में हैं व्यवसायी

शहर के चौराहों पर 50 पुलिस जवान तैनात व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने उनके बीच पहुंचे एसपी अपराधियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा का दिया भरोसा शहर में पेट्रोलिंग के लिए आठ बाइकर्स टीम गठित व्यवसायियों को दिया जायेगा आर्म्स का लाइसेंस मोतिहारी : शहर में रंगदारी की बढती घटनाओं से व्यवसायी दहशत में है, […]

शहर के चौराहों पर 50 पुलिस जवान तैनात

व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने उनके बीच पहुंचे एसपी
अपराधियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा का दिया भरोसा
शहर में पेट्रोलिंग के लिए आठ बाइकर्स टीम गठित
व्यवसायियों को दिया जायेगा आर्म्स का लाइसेंस
मोतिहारी : शहर में रंगदारी की बढती घटनाओं से व्यवसायी दहशत में है, तो पुलिस की नींद हराम हो गयी है. घटना को विरोध में व्यवसायी संगठन सोमवार को धरना प्रदर्शन के मूड में थे. इससे पहले एसपी जितेंद्र राणा व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत व्यवसायियों के बीच पहंुच उनकी बाते सुनी. उन्हें हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया. कहा पुलिस आपके साथ है. आपलोग भी पुलिस का सहयोग करे. बाजार में संदिग्ध गतिविधि वाले चेहरा दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे.एसपी ने व्यवसायियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में विद्युत आपूर्ति के अलावे जेनरेटर व इंवर्टर की व्यवस्था कर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा,ताकि बिजली कटने के बाद भी सीसीटीवी कैमरा ऑन रहे.
व्यवसायियों ने भी एसपी के समक्ष अपनी बाते रखी. सुरक्षा के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी ने व्यवसायियों को एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. कहा शहर में चौक -चौराहे पर 50 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. कुछ जवान सादे लिबास में संदिग्धों पर नजर रख रहे है. वहीं थाने की गश्ती दल के अलावे आठ बाइकर्स टीम को शहर में पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है. रंगदारी के लिए जिन व्यवसायियों के पास फोन आया है, अगर उन्हें सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड चाहिए तो दिया जायेगा.आर्म्स लाइसेंस दी जायेगी.उन्होंने व्यवसायियों से निर्भिक होकर व्यवसाय करने की अपील की. सुरक्षा व अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर व्यवसायियों ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. बैठक में व्यवसायी शंभुनाथ सिकारिया, समुंद्र सिंह, इंजीनियर राजेश, राजेश कुमार, मनमोहन शर्मा, हरिश कुमार, कमल साह, धु्रप प्रसाद, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
जांच-परख कर कर्मियों को रखें काम पर : एसपी जितेंद्र राणा ने व्यवसायियों को एक सुझाव दिया. कहा कि सेल्स मैन या अन्य काम के लिए कर्मियों को रखने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर ले. बिना पहचान कर्मियों को रखना घातक हो सकता है. पहले कुछ मामले सामने आये है, जिसमें कर्मियों से अपराधियों के तालमेल उजागर हुआ है.
आवश्यकता के अनुसार मिलेगा बॉडीगार्ड
एसपी ने दिया सुझाव
दुकान में विद्युत आपूर्ति के अलावा जेनरेटर व इंवर्टर की व्यवस्था करें
प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये, 24 घंटे कैमरा रखें ऑन
कर्मियों को काम पर रखने से पहले उसकी जांच-परख कर लें
बाजार में संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को दे सूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें