150 लीटर घोल किया गया नष्ट
Advertisement
कोटवा के महारानी बैरिया गांव में छापेमारी
150 लीटर घोल किया गया नष्ट मामले मे व्यास राय पर प्राथमिकी दर्ज पिस्टल दिखा रुपया मांगते युवक गिरफ्तार गिरफ्तार युवक बाराहरख गांव का छेड़खानी को ले पूर्व में जा चुका है जेल पकड़ीदयाल : पुलिस ने कई गंभीर मामलों में शामिल शातिर अपराधी मुन्ना सिंह को पिस्टल के साथ बाराहरख गांव से गिरफ्तार किया […]
मामले मे व्यास राय पर प्राथमिकी दर्ज
पिस्टल दिखा रुपया मांगते युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक बाराहरख गांव का
छेड़खानी को ले पूर्व में जा चुका है जेल
पकड़ीदयाल : पुलिस ने कई गंभीर मामलों में शामिल शातिर अपराधी मुन्ना सिंह को पिस्टल के साथ बाराहरख गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी बाराहरख के नहर टोला स्थित भरोस पासवान के घर से हुई. हुआ यूं कि मुन्ना सिंह पिस्टल लहराते हुए बुधवार दो पहर भरोस के घर में घुस गया और उसके पत्नी के सिर पर पिस्टल सटा रुपया की मांग करने लगा. भरोस की पत्नी चिल्लायी. उसकी आवाज सुनकर लोग आये तथा मुन्ना को पकड़ लिये.
इतने में पुलिस भी आ गयी. ग्रामीणों ने मुन्ना को पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि उसके पास से एक देशी 315 बोर का पिस्टल तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है.
पूर्व में जेल जा चुका है मुन्ना: थाना प्रभारी बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि मुन्ना सिंह थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव का रहने वाला है. इसके पहले 2013 में वह छेड़खानी के मामले में जेल गया था. उस घटना के बाबत 128/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसी वर्ष मुन्ना हथियार के साथ पकड़ाया, और उस पर कांड संख्या 40/13 दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement