25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में चोरी का प्रयास बच गये 17.25 लाख

हवाई अड्डा मुहल्ला में रंगेहाथ चोर गिरफ्तार चोरों द्वारा तोड़ा गया सेफ काट दिये चार ताले पर नहीं खुल सका सेफ साथ ले गये यूपीएस, सीसीटीवी का तार काटा प्रभावित हुआ बैंक का कार्य पताही : थाना चौक के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात्रि बैंक का ताला तोड़ […]

हवाई अड्डा मुहल्ला में रंगेहाथ चोर गिरफ्तार

चोरों द्वारा तोड़ा गया सेफ
काट दिये चार ताले पर नहीं खुल सका सेफ
साथ ले गये यूपीएस, सीसीटीवी का तार काटा
प्रभावित हुआ बैंक का कार्य
पताही : थाना चौक के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात्रि बैंक का ताला तोड़ सेफ में रखे 17 लाख 25 हजार 925 रुपये चुराने का प्रयास किया. लेकिन सेफ का ताला नहीं टूटने के कारण बैंक की राशि लूटने से बच गयी. बैंक के शाखा प्रबंधक गणेश सिंह ने पताही थाने में आवेदन देकर कहा है कि सोमवार को दस बजे बैंक खोलने पहुंचा तो बैंक के मकान के पीछे का ताला काट, बैंक में प्रवेश द्वार पर चोरों ने बैंक में लगे चार ताला को काट, सेफ रूम में प्रवेश कर, बैंक के तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया था. लेकिन तिजोरी का लॉकर नहीं टूट सका, जिसमें बैंक में रखा रुपये चोरी होने से बच गयी. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट यूपीएस चुराकर ले गये.
क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गणेश सिंह ने बताया कि बैंक के सेफ में 17 लाख 25 हजार 925 रुपया था. बैंक के सेफ का लॉकर क्षतिग्रस्त हो जाने से वह नहीं खुल रहा है, जिसके कारण बैंक का कारोबार पूर्णत: बंद रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें