30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

तैयारी पूरी, नौ बजे से होगा निबंधन जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के टॉपर छात्र-छात्राएं होंगी सम्मानित डीएम,एसपी समेत कई अधिकारी करेंगे शिरकत मोतिहारी : प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर ने नगर भवन में नौ बजे से सम्मानित होने वाले […]

तैयारी पूरी, नौ बजे से होगा निबंधन

जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के टॉपर छात्र-छात्राएं होंगी सम्मानित
डीएम,एसपी समेत कई अधिकारी करेंगे शिरकत
मोतिहारी : प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर ने नगर भवन में नौ बजे से सम्मानित होने वाले छात्रों का निबंधन किया जाएगा. जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालायों व महाविद्यालयों के टॉपर छात्र-छात्राएं इस समारोह में सम्मानित किये जायेंगे. समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुपम कुमार करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा होंगे.
उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल व जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए हर स्तर से तैयारी कर ली गयी है.
सम्मान समारोह में इन संस्थााओं की है सहभागिता: प्रभात खबर के इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मार्कस मैन नम्बर-1 न्यू चांदमारी,जीवन पब्लिक स्कूल चांदमारी एण्ड लखौरा,डीएमएल पब्लिक स्कूल चंदनबारा ढाका,इमानुएल स्कूल बेलबनवा,मैथ गुरू,चांदमारी,एलएनडी कालेज मोतिहारी,भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा मोतिहारी,मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी,इंगलिश स्ट्रीम चांदमारी मोतिहारी ,संस्कृति पब्लिक स्कूल बालहा रोड अरेराज,पण्डित उगम पाण्डेय महाविद्यालय मोतिहारी,गैस की अचुक दवा धनवंतरि का गैसनातक चुर्ण,लक्ष्मीदेवी सच्चिदानंद सिंह संध्या डिग्री कालेज कृष्ण नगर मधुबन,देवस्थालीय विद्यापीठ चन्द्रहिया,आर्या विद्यापीठ लक्ष्मीपुर तुरकौलिया,ब्रिलिएंट कामर्स टीयूटोरियल मोतिहारी व स्टूडेन्टस फयूचर इंगलिश सेन्टर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें