अरेराज : जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को विशेष सुरक्षा व सुविधा दिया जायेगा. ताकि पूजा अर्चना करने आने वाले भक्तो को कोई कठिनाई नही हो. उक्त बातंे मंगलवार की शाम श्रावणी मेला का उद्घाटन करते जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा ने कही.
Advertisement
श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा : डीएम
अरेराज : जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को विशेष सुरक्षा व सुविधा दिया जायेगा. ताकि पूजा अर्चना करने आने वाले भक्तो को कोई कठिनाई नही हो. उक्त बातंे मंगलवार की शाम श्रावणी मेला का उद्घाटन करते जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा ने कही. डीएम श्री कुमार ने कहा की यहां आने […]
डीएम श्री कुमार ने कहा की यहां आने वाले भक्तो की सेवा में प्रशासन के अलावा समाजसेवी लोगो को भी आगे आना होगा. तभी इस क्षेत्र का नाम पुरे देश में विकसित होगा. मन्दिर का विकास तभी संभव होगा, जब यहाँ के लोगो को परिवर्तन के लिए तैयार रहना होगा. साथ ही प्रशासन का सहयोग करना होगा. सड़क की समस्या को जल्द दूर किया गायेगा. सड़क निर्माण के लिए मंजूरी प्राप्त हो गई है.
वही एसपी श्री राणा ने कहा की आने वाले श्रधालुओ को वेहतर से वेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयाश कर रही है. इसमें आप लोग भी सहयोग करे. भक्तो की सुविधा को लेकर मन्दिर की सरंचना को बदलना जरूरी है. इसको लेकर न्यास समिति दुकानदारो व राजनीतिक लोगो को आपस में बैठकर विचार करना चाहिए. मन्दिर विकिसत होगा तभी क्षेत्र का विकास संभव है. वही सुरक्षा को लेकर पुरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील व्यवसायियों से की गई.
कार्यक्र म की शुरु आत मन्दिर पुजारी प्रमोद पाण्डेय द्वारा बैदिकमन्त्रोचारण से पूजा कराया गया. वही दीप प्रज्जविलत कर व फीता काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन हिय गया. सभा की अध्यक्षता न्यास सचिव मदनमोहन नाथ तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन महंथ रविशंकर योति द्वारा किया गया. मौके पर विधायक राजू तिवारी, राजेन्द्र राम, डॉ राजेश कुमार, एसडीओ बिजय कुमार पाण्डेय, डीएसपी नुरु ल हक सुनील मणि तिवारी, व्यास पाण्डेय, कृष्णा मिश्रा, पप्पू मिश्र, प्रदीप गिरी, मंटू दुबे, विवेका पाण्डेय, विनय बिहारी वर्मा सहित उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement