रामगढ़वा (मोतिहारी) : जुमाई टोला के दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और नाबालिग युवती के साथ घर में घुसकर दुष्मर्क का मामला सामने आया है. घटना रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत कसवा टोला गांव की है. मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. आरोप पड़ोसी पर लगा है. मामले का खुलासा […]
रामगढ़वा (मोतिहारी) : जुमाई टोला के दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और नाबालिग युवती के साथ घर में घुसकर दुष्मर्क का मामला सामने आया है. घटना रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत कसवा टोला गांव की है. मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. आरोप पड़ोसी पर लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ,
जब युवती के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये.
पीड़िता रश्मि कुमारी (काल्पनिक नाम) जो कि कसवा टोला की निवासी है. सातवीं कक्षा की छात्र है. उसने बताया कि मेरे पड़ोसी 22 वर्षीय अमित कुमार ने घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म किया गया. उसने आगे बताया कि मैं खेत पर काम करने गये अपने पिता को खाना देकर आयी थी और मेरी मां धान की रोपनी करने गयी थी. घर सुना देख अमित मेरे घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. मेरे शोर करने पर लोग इक्कठा होने
घर में घुसकर
लगे और वह घर से भाग निकला. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद इलाज के लिए मोतिहारी ले गये. डॉ अजय कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक नही होने के कारण पीड़िता को जांच के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की देखरेख में पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.