प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा
Advertisement
75 छात्र परीक्षा में हुए शामिल
प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा जिला स्कूल में हुई प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा मोतिहारी : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट रविवार को मोतिहारी जिला स्कूल में आयोजित हुआ़ तीन घंटों तक चली यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चली़ स्कॉलरशिप टेस्ट को लेकर ऑन […]
जिला स्कूल में हुई प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा
मोतिहारी : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट रविवार को मोतिहारी जिला स्कूल में आयोजित हुआ़ तीन घंटों तक चली यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चली़
स्कॉलरशिप टेस्ट को लेकर ऑन लाइन व ऑफ लाइन आवेदन किये छात्र-छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर आने का सिलसिला सुबह साढ़े नौ बजे ही शुरू हो गया़ पौने ग्यारह बजे से छात्रों का प्रवेश पत्र चेक कर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश किया गया व 11 बजे से परीक्षा प्रारंभ हो गयी़ जिला स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र ठाकुुर व शिक्षक लोकेश कुमार परीक्षा का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित करने का दावा किया है.
प्राचार्य ने बताया कि इस परीक्षा से जिले के छात्र-छात्राओं को नयी दिशा मिलेगी. एक ओर मेधावी छात्रों के लिए यह परीक्षा उपयोगी साबित होगी. वहीं अन्य छात्रों के लिए यह परीक्षा प्रेरणादायी होगी. सिमेज कॉलेज पटना से आये रंजीत कुमार व प्रवीण कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जायेगा. 1.4 करोड़ की है स्कॉलरशिप : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आईटी स्कॉलरशिप की 1.4 करोड़ की मेगा स्कॉलरशिप के लिए रविवार को संपन्न हुई टेस्ट परीक्षा में प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया़ टेस्ट में शामिल प्रतिभागी पूरे मनोयोग के साथ पूरे तीन घंटे प्रश्नों के उत्तर देने में मशगूल रहे़ कुल 300 अंकों की इस टेस्ट परीक्षा में 250 अंकों की मल्टी च्वाॅइस तथा 50 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये़ इनमें मैथ व अंग्रेजी से 100-100 अंक तथा 50 अंक रिजनिंग के प्रश्न थे़ वहीं 50 अंकों की सब्जेक्टिव में 20 अंक वर्ड मीनिंग व वाक्य, 10 अंक पैसेज 10 अंक एप्टीट्यूड तथा 10 अंक इंडीविजुअल एप्टीट्यूड से संबंधित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement