विभिन्न मोहल्लों में 16 घंटे सप्लाई रही बाधित
Advertisement
पेड़ गिरा, आपूर्ति हुई ठप शहर के चांदमारी माई स्थान के पास की है घटना
विभिन्न मोहल्लों में 16 घंटे सप्लाई रही बाधित हाइड्रोलिक से काटी गयी पेड़ की डालियां चांदमारी में विद्युत तार पर गिरे पेड़ को हटाते विद्युतकर्मी. फोटो। प्रभात खबर मोतिहारी : लो-वोल्टेज की समस्या का दंश झेल रहे चांदमारी सहित एकौना, न्यू चांदमारी आदि मोहल्लों में बुधवार की रात करीब नौ बजे से गुरुवार के दिन […]
हाइड्रोलिक से काटी गयी पेड़ की डालियां
चांदमारी में विद्युत तार पर गिरे पेड़ को हटाते विद्युतकर्मी. फोटो। प्रभात खबर
मोतिहारी : लो-वोल्टेज की समस्या का दंश झेल रहे चांदमारी सहित एकौना, न्यू चांदमारी आदि मोहल्लों में बुधवार की रात करीब नौ बजे से गुरुवार के दिन करीब एक बजे तक बिजली पूर्णत: ठप रही. इसका कारण चांदमारी-एमएस कॉलेज पथ स्थित माई स्थान के समीप विद्युत तार पर विशालकाय पेड़ का गिरना है.
सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों की रात में एक न चली तो सुबह में हाइड्रोलिक मशीन से पेड़ की डालियों को काट कर तार को दुरुस्त किया गया. जेई सूर्यमणि व सुनील कुमार के नेतृत्व में मजदूरों ने टूटे तार को जोड़कर दोपहर में विद्युत आपूर्ति को सुचारु कर दिया. जेई सूर्यमणि ने बताया कि रात्रि में जंफर काट कर चांदमारी के दक्षिणी हिस्से की बिजली आपूर्ति की गयी. लो वोल्टेज की बाबत कहा कि सीएलडी से ही कम वोल्टेज मिल रही है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement