लाइन संख्या-3 का स्लीपर धंसा, परिचालन बंद
बंजरिया : बारिश के बाद सेमरा स्टेशन लाइन संख्या-3, गेट संख्या 168 पर रेलवे लाइन सपोटिंग के लिए बनायी गयी दीवार के गिर जाने के कारण 18 स्लीपर धंस गयी. सेमरा स्टेशन मास्टर पुनित कुमार ने बताया की गेट मैन मुकेश कुमार बैठा व गेट मैट मैन चंदन कुमार की सूचना पर लाइन संख्या-3 पर परिचालन बंद कर दिया गया है. की मैन के अनुसार लाइन संख्या-3 से परिचालन बिना मरम्मत कार्य किये संभव नहीं है.
इसकी जानकारी समस्तीपुर कंट्रोल को दे दी गयी है. रेलकर्मी व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसका कारण घटिया निर्माण बताया जाता है. ठीक उसी तरह लाइन संख्या तीन पर ही स्टेशन के पश्चिम मिट्टी को रोक कर रखने वाली दीवार एक तरफ झुक गयी है जो कभी भी गिर सकती है. लाइन संख्या तीन का निर्माण मुख्य रूप से मोतिहारी स्टेशन के ट्रॉफिक को कंट्रोल करने के लिए किया गया था.
