14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर जेल में बंद बबलू को रिमांड पर लेगी पुलिस

नेपाली व्यवसायी सुरेश केडिया अपहरण मामला मोतिहारी : वीरगंज के उद्योगपति सुरेश केडिया अपहरण कांड में शातिर अपराधी बबलू दूबे को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. फिलहाल बबलू दूबे बक्सर जेल में बंद है. वह कल्याणपुर थाना के सिसवा खरार का रहनेवाला है. उसपर जिले के अलग-अलग थानों में रंगदारी, लूट व अपहरण के […]

नेपाली व्यवसायी सुरेश केडिया अपहरण मामला

मोतिहारी : वीरगंज के उद्योगपति सुरेश केडिया अपहरण कांड में शातिर अपराधी बबलू दूबे को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. फिलहाल बबलू दूबे बक्सर जेल में बंद है. वह कल्याणपुर थाना के सिसवा खरार का रहनेवाला है. उसपर जिले के अलग-अलग थानों में रंगदारी, लूट व अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
एसपी जितेन्द्र राणा ने केडिया अपहरण कांड में बबलू की संलिप्तता की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में बबलू को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पूछताछ में कांड से जुड़े अन्य अपराधियों के खुलासे की उम्मीद है. बता दें कि केडिया अपहरण मामले में
पुलिस को छतौनी से बरामद स्कॉर्पियो व हथियार के साथ पकड़ा गया विमलेंदु रंजन ओझा की गिरफ्तारी के बाद बबलू की संलिप्तता का सुराग मिला. बताया जाता है कि अपहरण कर भाग रहे अपराधियों के वाहन पर लोगों के पथराव से स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसकी मरम्मत छतौनी स्थित एक गैरेज में कराते
बक्सर जेल में
हुए िवमलेंदु पकड़ा गया था.
उसके पास से एक पिस्टल व मोबाइल बरामद हुआ. जांच के दौरान पुलिस को मोबाइल से बक्सर जेल में बंद बबलू से बातचीत होने के सुराग हाथ लगे. इसके बाद बबलू दूबे भी पुलिस शक के घेरे में आ गया. व्यवसायी की बरामदगी के पूर्व भी पुलिस टीम ने बक्सर जेल पहुंच बबलू से मामले में पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें