सुविधा. शांतिपुरी फीडर में दूर हुई अब लो वोल्टेज व ब्रेक डाउन की समस्या
Advertisement
तीसरे बिजली उपकेंद्र से आपूर्ति शुरू
सुविधा. शांतिपुरी फीडर में दूर हुई अब लो वोल्टेज व ब्रेक डाउन की समस्या शहर में लो-वोल्टेज व ब्रेक डाउन की समस्या झेल रहे शांतिपुरी फीडर के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को इससे निजात मिलेगी. इसके अलावे कई नये फीडर बेलीसराय से जुड़ेंगे. मोतिहारी : लंबे इंतजार के बाद शहर के तीसरे उप-केंद्र बेलीसराय से […]
शहर में लो-वोल्टेज व ब्रेक डाउन की समस्या झेल रहे शांतिपुरी फीडर के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को इससे निजात मिलेगी. इसके अलावे कई नये फीडर बेलीसराय से जुड़ेंगे.
मोतिहारी : लंबे इंतजार के बाद शहर के तीसरे उप-केंद्र बेलीसराय से बिजली आपूर्ति आरंभ कर दी गयी है. इसमें वर्तमान में शामिपुरी फीडर है. एक- दो दिनों में चांदमारी फीडर को मजूरहां से अलग कर बेलीसराय से जोड़ दिया जायेगा. शहर में मजूरहां के बाद छतौनी से बिजली आपूर्ति होती थी.
इसमें अब तीसरा उप केंद्र बेलीसराय हो गया. बेलीसराय के चालू होने से शांतिपूरी के विभिन्न मोहल्लों से लो वोल्टेज की समस्या अब दूर हो गयी है. कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बुधवार को बताया कि शांतिपुरी के अलावे चांदमारी फीडर को बेलीसराय से शीघ्र जोड़ा जायेगा. इसके अलावे सदर अस्पताल फीडर बना कुछ मोहल्लों को अलग किया जायेगा, ताकि किसी गड़बड़ी की शिकायत पर सभी मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो सके.
बीआरजीएफ के तहत उप केंद्र का निर्माण : बेलीसराय स्थित बिजली उप केंद्र का निर्माण बीआरजीएफ योजना के तहत हुआ है. अभी सात मेगावाट बिजली बेलीसराय को दी जा रही है. 10 एमवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर लगाये गये हैं. प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता आमोद कुमार ने बताया कि अन्य स्थानों पर भी बीआरजीएफ से कार्य किये जा रहे हैं.
बेलीसराय उप केंद्र से क्या होगा लाभ : मजूरहां से बेलीसराय उप केंद्र अलग होने से मजूरहां उप केंद्र पर लोड घटी है तो वहां भी लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी. इधर, शांतिपुरी फीडर व चांदमारी फीडर मजूरहां से करीब ढाई किमी दूर थी. इसके कारण तेज हवा के साथ तार के उलझने की समस्या के साथ लो वोल्टेज की समस्या थी. वह दूर हो जायेगी.
मजूरहां बिजली उपकेंद्र से अलग हुआ शांतिपुरी फीडर
बेलीसराय उपकेंद्र को मिल
रही है पांच से सात मेगावाट
बिजली
मोतिहारी के ध्रुव लखौरा में बनेगा बिजली उप केंद्र
क्या कहते हैं अधिकारी
बेलीसराय उप केंद्र के चालू होने के बाद लो-वोल्टेेज की समस्या हद तक दुर हुई है. चांदमारी फीडर को जोड़ शांतिपुरी से सदर अस्पताल फीडर अलग बनाया जायेगा. बिजली की समस्या नहीं हो इसके लिए ध्रुव लखौरा में एक नये उप केंद्र की स्थापना की जायेगी. इसकी स्वीकृति मिल गयी है.
सुदर्शन राम, कार्यपालक अभियंता, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement