हादसा. सुगौली में हुई घटना, दो का शव मिला
Advertisement
बूढ़ी गंडक में चार युवक डूबे
हादसा. सुगौली में हुई घटना, दो का शव मिला मोतिहारी/सुगौली : सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी में नहाने गये चार युवक डूब गये. दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक लापता है. वहीं ग्रामीणों व गोताखोरों की सहयोग से एक युवक को नदी से जिंदा निकाला गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है. […]
मोतिहारी/सुगौली : सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी में नहाने गये चार युवक डूब गये. दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक लापता है. वहीं ग्रामीणों व गोताखोरों की सहयोग से एक युवक को नदी से जिंदा निकाला गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है. लापता बिट्टू सिंह की खोज में गोताखोर को लगाया गया है. सदर एसडीओ रजनीश लाल पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.
मृतकों की पहचान शहर के छोटाबरियापुर निवासी त्रिपुरारी सिंह के पुत्र बेदप्रकाश सिंह (22) व विदेशी गिरि के पुत्र दीपू कुमार (23) के रूप में हुई है. वहीं, लापता बिट्टू कुमार केसरिया के भगवतिया गांव निवासी राकेश सिंह का पुत्र बताया जा रहा है, जो छोटाबरियापुर हवाई अड्डा के पास लॉज में रहकर पढ़ाई करता था.
जानकारी के अनुसार, शहर के तीनों युवक बुधवार की शाम सुगौली लालपरसा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे संजय सिंह के प्रचार-प्रसार में गये. मुखिया प्रत्याशी का पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ गोलू से उनका दोस्त है. गुरुवार की सुबह चुनाव प्रचार में निकले, उसके बाद वापस आकर अभिषेक के साथ सिकरहना नदी में नहाने चले गये.
चारों दोस्त नदी में नहाने लगे. इस दौरान बिट्टू सिंह, बेदप्रकाश सिंह व दीपू कुमार नदी की तेज धार व भंवर में फंस गये. अभिषेक नदी किनारे स्नान कर रहा था. वह बाहर निकल नदी में डूब रहे दोस्तों को बचाने के लिए लोगों को चींख-चींख कर पुकाने लगा. ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर युवकों को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद दो युवकों का शव मिला, जबकि एक युवक लापता है. प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे है.
एक युवक लापता, खोज में लगाये गये गोताखोर
शहर के रहने वाले है मृतक व लापता युवक
पंचायत चुनाव के प्रचार में गये थे सुगौली
दोस्त के पिता है मुखिया के उम्मीदवार
क्या कहते हैं अधिकारी
लापता युवक की खोज में गोताखोर लगे है. नदी में महाजाल लगाया गया है. विभागीय प्रक्रिया के तहत मृतकों के आश्रितों को उचित सरकारी सहायता राशि दी जायेगी. पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.
रजनीश लाल, सदर एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement