11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहा, कंट्रेक्टर ड्राइवेन प्लान से समाज का नहीं केवल व्यक्ति विशेष का होगा विकास

सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में जलपुरुष ने की जल सत्याग्रह की शुरुआत सत्याग्रहियों को दिलायी गयी शपथ मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने गांधी स्मारक मोतिहारी से जल सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा सोमवार को की. श्री सिंह ने कहा कि वे गांधी के धरती से सीधे भारत के […]

सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में जलपुरुष ने की जल सत्याग्रह की शुरुआत

सत्याग्रहियों को दिलायी गयी शपथ
मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने गांधी स्मारक मोतिहारी से जल सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा सोमवार को की. श्री सिंह ने कहा कि वे गांधी के धरती से सीधे भारत के उन जगहों पर जायेंगे, जहां पानी के एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं.
जब बिरादरी, जल जन जोड़ों व नाहर-पईन बचाओ अभियान चलाकर जल सत्याग्रह को सफल बनाया जायेगा. इस सत्याग्रह के तहत पांच मई को पूरे देश से जल सत्याग्रही दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटेंगे. श्री सिंह ने जल संरक्षण व जल के परंपरागत स्रोत को पुर्नजीवित करने के लिए शपथ दिलायी गयी.
कहा कि मौजूदा जल संकट का करण सरकार की गलत जल प्रबंधन की नीति है. जल के पारंपरिक स्रोतों को पुर्नजीवित करके बाढ़ व सुखाड़ की समस्या से निजात मिल सकती है. कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हमारे दरवाजे पर खड़ा है. देश के 11 राज्य सुखाड़ झेल रहा है. सात नदियों के पुर्नजीवित व 12 सौ गांवों में जल स्रोतों को पुर्नजीवित करने की सक्सेस स्टोरी इस बात का प्रमाण है कि परंपरागत तरीके से ही जल स्रोतों को पुर्नजीवित व संरक्षित किया जा सकता है.
कार्यक्रम का संचालन गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने किया. इस मौके पर अतिथियों ने सत्याग्रह व गांधी पर आधारित ब्रजकिशोर सिंह द्वारा लिखित तीन फोल्डरों का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में रिपूसूदन, शोभाकांत चौधरी, विनय कुमार उपाध्याय, रायसुंदरदेव शर्मा, बजरंगी नारायण ठाकुर, विनय कुमार सिंह व तारकेश्वर प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel