मोतिहारी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े चम्पारण के सभी स्थल का विकास सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में किया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय कृषि एवं कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को चंद्रहिया में आयोजित सत्याग्रह भवन के शिलान्यास के मौके पर कहीं. कहा कि 16 अप्रैल 1917 को महात्मा गांधी चंद्रहिया आये थे इसी पावन दिन के अवसर पर आज शताब्दी वर्ष के मौके पर चंद्रहिया में 15 लाख की लागत से बनने वाले सत्याग्रह भवन की नींव रखी गयी है.
कहा कि इस भवन में किसानों के लिए ग्रामीण कौशल विकास, प्रशिक्षण एवं अभ्यास केंद्र खोला जायेगा. जहां विभिन्न योजनाएं संचालित होगी. चंद्रहिया के सड़कों के दोनों तरफ पेड़ लगेंगे. गांव के कूड़े-कचड़ा व गोबर से कम्पोस्ट तैयार किया जायेगा. साथ ही गांधी जी के प्रतिमा के पास पेयजल के लिए बोरिंग चापाकल लगाये जायेंगे. किसानों के स्वायल हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध करायी जायेगी. गांव में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, पशु टीकाकरण एवं फसल बीमा योजना का कैंप लगाया जायेगा. साथ ही सत्याग्रह द्वार का निर्माण अतिशीघ्र होगा.
मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, एमएलसी बब्लू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनिल मणि तिवारी, सुदर्शन प्रसाद सिंह, चंद्रकिशोर मिश्रा, डा लालबाबू प्रसाद, अनिरूद्ध सहनी, सुरेश सहनी आदि मौजूद थे.