10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रम चलाता है गोल्ड तस्करी का सिंडिकेट

मोतिहारीः भारत-नेपाल सीमा पर गोल्ड तस्करों का एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. सिंडिकेट के माध्यम से नेपाल से प्रतिदिन करोड़ो रुपये का सोना भारत के विभिन्न शहरों व महानगरों के सर्राफा बाजार में पहुंच रहा है. इस बात का खुलासा एक किलो सोना के साथ पकड़ा गया तस्कर राजकुमार ने पूछताछ में किया […]

मोतिहारीः भारत-नेपाल सीमा पर गोल्ड तस्करों का एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. सिंडिकेट के माध्यम से नेपाल से प्रतिदिन करोड़ो रुपये का सोना भारत के विभिन्न शहरों व महानगरों के सर्राफा बाजार में पहुंच रहा है. इस बात का खुलासा एक किलो सोना के साथ पकड़ा गया तस्कर राजकुमार ने पूछताछ में किया है. उसने बताया है कि रक्सौल का स्वर्ण व्यवसायी विक्रम कुमार सिंडिकेट का हेड बॉस है. उसके सिंडिकेट से भारत के कई राज्यों के बड़े स्वर्ण व्यवसायी जुड़े है, जो उसके पास गोल्ड की बुकिंग कराते हैं. विक्रम बुकिंग के हिसाब से गोल्ड का खेप मंगाता है और व्यवसायियों को सप्लाइ करता है.

सूत्र बताते है कि विक्रम का कनेक्शन आस्ट्रेलिया के गोल्ड तस्करों से है. वहां से गोल्ड का खेप पहले नेपाल आता है. फिर कैरियर के जरीये गोल्ड को नेपाल से रक्सौल और रक्सौल से अन्य शहर व राज्यों तक पहुंचाया जाता है.

विक्रम ने राजकुमार को दिया था गोल्ड

राजकुमार ने कस्टम टीम के सामने स्वीकार किया है कि विक्रम ने उसे एक किलो गोल्ड देकर मोतिहारी भेजा था, जिसकी डिलेवरी मोतिहारी शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी को छतौनी चौक पर देनी थी. उस व्यवसायी का नंबर राजकुमार को विक्रम ने दिया था. वह मोबाइल नंबर कस्टम टीम को हाथ लग गया है. जिसके आधार पर कस्टम की टीम गोल्ड तस्करो के सिंडिकेट से जुड़े स्वर्ण व्यवसायियों को चिह्न्ति करने मे जुट गयी है.

रक्सौल के तस्करों के कारनामे का परदाफाश

कस्टम टीम की कार्रवाई में राजकुमार के पकड़े जाने से पहले वीरगंज में एक करोड़ के गोल्ड के साथ पकड़ा गया बस चालक दिनेश चौधरी ने भी नेपाल पुलिस को रक्सौल के गोल्ड तस्करों के बारे में जानकारी दी थी. कयास लगाया जा रहा है कि बस चालक दिनेश के पास से जब्त करोड़ों का सोना भी रक्सौल के विक्रम के पास ही आ रहा था.

कहते हैं अधिकारी

रक्सौल के विक्रम के बारे में तहकीकात की जा रही है. बहुत जल्द बॉर्डर पर सक्रिय गोल्ड तस्करों को बेनकाब कर कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा.
प्रणोश गुप्ता
सहायक कस्टम आयुक्त, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें