17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों का जाना हालचाल

मोतिहारीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की विशेष रिपोटियर एस जलजा ने शुक्रवार को सेंट्रल जेल मोतिहारी का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला वार्ड व अस्पताल वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने बंदियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. जेल की व्यवस्था से श्रीमती जलजा संतुष्ट दिखी. उनके साथ प्रशिक्षु आइएस अमित कुमार, डीडीसी नागेंद्र सिंह,आंगनबाड़ी डीपीओ प्रवीण कुमार, […]

मोतिहारीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की विशेष रिपोटियर एस जलजा ने शुक्रवार को सेंट्रल जेल मोतिहारी का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला वार्ड व अस्पताल वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने बंदियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. जेल की व्यवस्था से श्रीमती जलजा संतुष्ट दिखी. उनके साथ प्रशिक्षु आइएस अमित कुमार, डीडीसी नागेंद्र सिंह,आंगनबाड़ी डीपीओ प्रवीण कुमार, सहायक निदेशक राजेंद्र प्रसाद सिंह भी थे. मौके पर जेल अधीक्षक रूपक कुमार, जेलर भोलानाथ सिंह मौजूद थे. यहां बताते चले कि श्रीमती जलजा सेवानिवृत्त आइएस है.

ढाका प्रतिनिधि के अनुसार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की विशेष कार्य पदाधिकारी ने शुक्रवार को ढाका रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. विशेष कार्य पदाधिकारी एस जलेजा के साथ पूर्वी चंपारण जिला विकास उपायुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आशुतोष, सिविल सजर्न डॉ मीरा वर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अस्पताल के दीगर अमला भी आनन-फानन में वहां उपस्थित होकर निरीक्षण के दौरा शौचालय की साफ-सफाई और रख-रखाव पर ध्यान देने के लिए सचेत करते हुए आउट डोर में आयूस चिकित्सक को उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी, ताकि बहुत सारे असाध्य रोगों का इलाज देशी चिकित्सा पद्धति से संभव हो सके.

साथ ही रोगियों की सुविधा के लिए रूम हीटर की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल के निरीक्षण के बाद टीम ढाका प्रखंड अंतर्गत ए पंचायत (मुऔवाराम) जहां कि मुखिया महिला है का भी निरीक्षण किया. यहां पंचायत सचिव विरेंद्र प्रसाद यादव से उन्होंने पंचायत के सर्वेक्षित परिवारों की संख्या, बीपीएल की संख्या, ग्राम पंचायत कार्यालय एएनएम की उपस्थिति और विरोध टीकाकरण अभियान के अतिरिक्त अन्य कार्य के बारे में भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें