नगर परिषद मोतहारी के लिए स्वीकृत है 17 दुकानें, शुक्रवार देर शाम तक खुल पायेंगी मात्र आठ
Advertisement
नहीं खुल पायेंगी स्वीकृत सभी विदेशी शराब की दुकानें
नगर परिषद मोतहारी के लिए स्वीकृत है 17 दुकानें, शुक्रवार देर शाम तक खुल पायेंगी मात्र आठ रक्सौल के लिए स्वीकृत हैं तीन दुकानें, खुलने में हो सकता है विलंब मोतिहारी : एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा को पूरा करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी गयी है. […]
रक्सौल के लिए स्वीकृत हैं तीन दुकानें, खुलने में हो सकता है विलंब
मोतिहारी : एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा को पूरा करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी गयी है. इधर, मोतिहारी में 17 व रक्सौल में तीन विदेशी शराब खोलने की कवायद गुरुवार शाम तक पूर्ण नहीं हो पायी थी. विदेशी शराब दुकान खोलने की जिम्मेदारी बिहार स्टेट विवरेज को दी गयी है. विवेरेज के मैनेजर आरएन सिंह ने बताया कि मोतिहारी नगर परिषद में 17 दुकानें स्वीकृत हैं, जिसमें आठ से नौ खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है. स्वीकृत दुकानें कहां-कहां खुलेंगी के बावत उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को ही सही ढंग से बता पायेंगे. इधर, रक्सौल में विदेशी शराब दुकान खोलने के बावत श्री सिंह ने कहा कि वहां एक-दो दिन विलंब हो सकता है .
विदेशी शराब दुकान से होगी कंप्यूटराइज्ड बिक्री: मोतिहारी व रक्सौल में खुलने वाली विदेशी शराब की प्रति दिन कितनी बिक्री हुई और खरीदार कौन थे. नाम के साथ कंप्यूटर में अंकित किया जायेगा ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके. जिला उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि दुकानों पर सशस्त्र बल के जवानों के साथ सीसीटीवी कैमरे निगेहबानी की जायेगी, ताकि बिक्री में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement